www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
‘खट्टर मेरे हवाले करें सरकार मैं लागू करके दिखाता हूं फैसले’
हरियाणा की नई सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा की आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं है। स्थिति मजबूत थी इसलिए एक नवंबर से प्रदेश में बुजुर्गाें की पेंशन 1500 रुपये करने और पंजाब की तर्ज पर कर्मचारियों को वेतनमान देने का फैसला लिया गया था। यह बात शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही। अपनी सरकार के फैसलों का कड़ाई से बचाव करते हुए हुड्डा ने चुनौती दी कि ‘अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार नहीं चला सकते तो मेरे हवाले करें, मैं अभी सभी फैसले लागू करके दिखाऊंगा।’ हुड्डा शनिवार को हरियाणा कांग्रेस भवन में जनरल बाडी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति के बारे में खट्टर सरकार योजना आयोग या किसी भी आर्थिक सलाहकार की राय ले सकती है। उन्होंने कहा कि एक माह के दौरान भाजपा का प्रदेश में नाश हो गया है। सरकार प्रदेशवासियों को गुमराह कर रही है। हुड्डा ने कहा कि कोई भी राज्य अपनी सकल घरेलू दर का 22 प्रतिशत तक कर्ज ले सकता है। उनकी सरकार ने 18 फीसदी तक ही कर्ज लिया है, जबकि जिस गुजरात का माडल मुख्यमंत्री खट्टर यहां लागू करना चाहते हैं, वे अपनी सकल घरेलू दर का 26 प्रतिशत कर्जा उठा चुका है।
हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र लाने की बात कह रही है, उसे जल्द लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिति को लेकर गुजरात और पंजाब से भी हरियाणा की तुलना की जानी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी सरकार उनके समय की विकास गति को बनाए रखेगी लेकिन एक महीने के कार्यकाल से ऐसा होता नहीं दिख रहा। देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर लाए गए फैसलों को वापस लिया गया है। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने दस वर्ष के कार्यकाल में डीजल पर वैट एक प्रतिशत भी नहीं बढ़ने दिया। लेकिन भाजपा सरकार गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारों का अनुसरण करते हुए वैट बढ़ा चुकी है।
कैप्टन महान हैं, कभी खुश होते हैं कभी नाराज : हुड्डा
कैप्टन अजय यादव द्वारा जनरल बाडी पर लगाए गए आरोपों पर हुड्डा ने कहा कि वह व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते, लेकिन कैप्टन द्वारा इस समय यह बात करना उनकी राजनीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कैप्टन महान हैं। कभी खुश हो जाते हैं तो कभी नाराज हो जाते हैं।
कांग्रेस ही निभाएगी अहम विपक्ष की भूमिका : किरण
कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने प्रैसवार्ता में कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें जो अहम जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व ने सौंपी है, उसे वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी अध्यक्ष अशोक तंवर व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर सदन के अंदर व बाहर मजबूती से निभाएंगी। उन्होंने कहा कि दस साल में कांग्रेस कार्यकाल में बहुत काम हुए हैं। इनेलो भाजपा की बी पार्टी है इसलिए अहम विपक्ष की भूमिका वहंी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुभवहीनता के कारण सरकार रामपाल को आसानी से कोर्ट में पेश नहीं कर पाई।
उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे कर सत्ता में आई है। पेंशन से लेकर हर मुद्दे पर जनता को ठगा है।
सरकार के खिलाफ शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान : तंवर
प्रैसवार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का कहना है कि 31 दिसंबर तक प्रदेश भर में सदस्यता अभियान जोरो से चलेगा। नए साल में सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया जाएगा। 15 दिसंबर से जिला स्तर पर बैठके की जाएगी। जिला स्तर पर चुनाव की हार के कारणों को जानने का प्रयास किया जाएगा।
•बोले, प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं है
• नई सरकार चाहे तो योजना आयोग से ले सलाह।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment