बंद होगा एमफिल कोर्स!


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब बंद होगा एमफिल कोर्स
अमर उजाला ब्यूरो
रोहतक। नेट जेआरएफ और पीएचडी में ज्यादा से ज्यादा छात्रों के
पास करने के बावजूद बेरोजगार रहने के चलते यूजीसी ने दो साल पहले
ही एमफिल कोर्स को बंद करने का प्रस्ताव दिया था। ऐसे में एमडीयू
जल्द ही एमफिल कोर्स को बंद करने का निर्णय ले सकता है।
हालांकि अंतिम निर्णय लेने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से
विभागाध्यक्ष और डीन की बैठक के बाद इस एजेंडे को एसी और
ईसी की बैठक में रखा जाएगा, इसके बाद ही फैसला होगा।
वहीं कुलपति की सहमति के बाद आने वाले सत्र से ही कोर्स को बंद
किया जा सकता है।
पीएचडी, नेट- व्याख्याता और नेट जेआरएफ में युवाओं
का बढ़ती संख्या और एमफिल करने केबाद
बेरोजगारों की बढ़ती संख्या ने एमफिल कोर्स के भविष्य पैदा कर
दिया है।
पिछले कई वर्षों से शिक्षाविद भी इस कोर्स को बंद करने का सुझाव
देते रहे हैं। दो वर्ष पहले यूजीसी ने भी इस कोर्स को बंद करने की बात
कह कर इस कोर्स के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया था। ऐसे में अब
शिक्षक और विशेषज्ञ भी एमफिल कोर्स को बंद करने के पक्ष में हैं।
नेट जेआरएफ पास करने वालों की बढ़ती संख्या पर एमफिल कोर्स बंद
करने के यूजीसी प्रस्ताव पर एमडीयू ले सकता है एक्शन
एमडीयू में कोर्स को बंद करने के लिए वीसी ने दिए थे संकेत
विभागाध्यक्ष और डीन के साथ होगी कोर्स को लेकर समीक्षा ।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.