www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
एनजीओ को गलत ढंग से दी गई ग्रांट की होगी जांच, मंत्री ने विभाग से मांगी रिपोर्ट
चंडीगढ़. पिछली सरकार में स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ)
को ग्रांट बांटने में हुई मनमानी और धांधलियों की सरकार जांच
करवाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले सामाजिक न्याय एवं
अधिकारिता मंत्री कविता जैन ने विभाग से पिछले 5 साल में
एनजीओ को दी गई ग्रांट के बारे में रिपोर्ट मांगी है।
जैन ने बताया कि उन्हें फील्ड में लगातार इस तरह की शिकायतें
मिल रही हैं कि पिछली सरकार में कुछ चुनिंदा एनजीओ को सबसे
ज्यादा ग्रांट दी गई, जबकि कुछ ऐसे एनजीओ भी हैं जिनका ग्राउंड
लेवल पर काम बहुत ही कम या न के बराबर है, लेकिन उन्हें ग्रांट
पूरी मिली है। कुछ संस्थाओं द्वारा ग्रांट राशि का दुरुपयोग करने
की भी जानकारी मिली है। विभाग से जानकारी मांगी है
कि 5 साल के दौरान किन-किन एनजीओ को कब-कब और कितनी-
कितनी ग्रांट दी गई। क्या इन एनजीओ का कभी फिजिकल
वेरिफिकेशन भी कराया गया था या नहीं। ग्रांट लेने वाले
एनजीओ किन लोगों के हैं अथवा उनके संचालक कौन-कौन हैं।
रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी हुआ तो जांच के बाद फर्जी एनजीओ
पर कार्रवाई भी की जाएगी।
को ग्रांट बांटने में हुई मनमानी और धांधलियों की सरकार जांच
करवाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले सामाजिक न्याय एवं
अधिकारिता मंत्री कविता जैन ने विभाग से पिछले 5 साल में
एनजीओ को दी गई ग्रांट के बारे में रिपोर्ट मांगी है।
जैन ने बताया कि उन्हें फील्ड में लगातार इस तरह की शिकायतें
मिल रही हैं कि पिछली सरकार में कुछ चुनिंदा एनजीओ को सबसे
ज्यादा ग्रांट दी गई, जबकि कुछ ऐसे एनजीओ भी हैं जिनका ग्राउंड
लेवल पर काम बहुत ही कम या न के बराबर है, लेकिन उन्हें ग्रांट
पूरी मिली है। कुछ संस्थाओं द्वारा ग्रांट राशि का दुरुपयोग करने
की भी जानकारी मिली है। विभाग से जानकारी मांगी है
कि 5 साल के दौरान किन-किन एनजीओ को कब-कब और कितनी-
कितनी ग्रांट दी गई। क्या इन एनजीओ का कभी फिजिकल
वेरिफिकेशन भी कराया गया था या नहीं। ग्रांट लेने वाले
एनजीओ किन लोगों के हैं अथवा उनके संचालक कौन-कौन हैं।
रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी हुआ तो जांच के बाद फर्जी एनजीओ
पर कार्रवाई भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment