अब जूते से होगा मोबाइल रिचार्ज
महीपाल सिंह, कैथल : यहां के एचसीटीएम (हरियाणा कॉलेज आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट) के टेक्नीकल कैंपस के बीटेक मैकेनिकल के अंतिम वर्ष के चार विद्यार्थियों संजीत, भरत, शिव और अनिल ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए जूते का मोबाइल चार्जर मॉडल तैयार किया है।1इस मॉडल पर मात्र 100-150 रुपये ही खर्च आया है। यह मॉडल शक्ति के उस सिद्धांत पर काम करता है जिसमें बताया गया है कि शक्ति व्यर्थ नहीं होती, बल्कि अपना स्थान बदलती रहती है। जूते के नीचे एक स्प्रिंग लगाया गया है। इसके अलावा जूते के पीछे के हिस्से में छोटा सा अल्टरनेटर, कैपेस्टर, डायोड और गियर सेट तथा मोबाइल की चार्जर केबल लगाई गई है। जब कोई भी आदमी जूता पहनकर चलेगा तो दबाव पड़ने से स्प्रिंग नीचे दबेगा और इसमें लगा गियर अपना काम शुरू कर देगा। गियर से अल्टरनेटर घूमने से यह ऐसा करंट बनाएगा जो करीब 12 वोल्ट होगा। इसके बाद इसमें लगा कैपेस्टर और डायोड एसी को डीसी में बदल देगा और यह करीब 6.8 वोल्ट पैदा करेगा। इस वोल्ट से मोबाइल रिचार्ज किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment