फर्जी दस्तावेजों पर भर्ती किए जा रहे थे शिक्षक : रामबिलास



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

फर्जी दस्तावेजों पर भर्ती किए जा रहे थे शिक्षक : रामबिलास
सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए भंग किया शिक्षक भर्ती बोर्ड।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षक भर्ती बोर्ड के माध्यम से फर्जी दस्तावेजों के बलबूते शिक्षकों को भर्ती किया जा रहा था। शिक्षक बोर्ड में विषय विशेषज्ञों की बजाय रिश्तेदारों को ज्यादा तवज्जो दी गई थी। राज्य सरकार ने योग्य प्रार्थियों को लगाने और पारदर्शिता लाने के लिए ही शिक्षक भर्ती बोर्ड को रद करने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा बुधवार को श्री जय राम विद्यापीठ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 1शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षक भर्ती बोर्ड, पुलिस भर्ती बोर्ड में बिना योग्यता के ही सदस्यों और चेयरमैन को नियुक्त किया। इन बोर्डो के सभी सदस्य पिछली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के रिश्तेदार थे। उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती बोर्ड के माध्यम से जो शिक्षक भर्ती किए गए, उनके दस्तावेजों की जांच के बाद तथ्य सामने आए हैं कि कागजों पर हाथ की बजाय पैरों के अंगूठों के निशान लगाए हुए हैं, जो अनुभव पत्र साथ लगे हैं, वो संस्थान ही कार्यरत नहीं हैंे। इतना ही नहीं, शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी ऐसे शिक्षण संस्थानों के हैं, जिनका अस्तित्व ही नहीं है। 1उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल राज्य सरकार भर्ती हुए शिक्षकों की समीक्षा कर रही है। समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गीता के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। इस उत्सव में जहां प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध किए हैं, वहां जयराम विद्यापीठ में कथा का शुभारंभ किया जा रहा है। एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह में दुकानदारों, व्यापारियों और आम नागरिकों ने असुविधाओं और अव्यवस्थाओं को लेकर जो शिकायत प्रशासन को की है, उस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।भागवत कथा का शुभारंभ करते शिक्षा व पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा। जागरण।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.