www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
शिक्षा निदेशालय ने मांगी बदहाल स्कूलों की रिपोर्ट
भूपेंद्र पंवार, सिरसा जिले के सरकारी स्कूलों की बदहाली की मानव अधिकार आयोग को शिकायत के बाद अब मौलिक शिक्षा निदेशालय ने संज्ञान ले लिया है। मौलिक शिक्षा के निदेशक ने जिला के मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच करने और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौलिक शिक्षा के निदेशक ने जिले मौलिक शिक्षा अधिकारी को आदेश पत्र भेजा। पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस मामले की जांच करते हुए तथा उचित कार्रवाई करते हुए जांच रिपोर्ट और कार्रवाई रिपोर्ट तीन दिन के भीतर ई-मेल के माध्यम से निदेशालय को भिजवाएं। इतना ही नहीं इस पत्र को अति आवश्यक समझते हुए कार्य करें ताकि मामले का निपटान किया जा सके।1मानव अधिकार आयोग का यह है कहना1शिकायत के बाद मानव अधिकार आयोग के अधिकारी ने जिला के स्कूलों की जांच की। जांच के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को भेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘संदर्भित विषय में मानव आयोग के संज्ञान में लाना आवश्यक है कि हरियाणा के सिरसा जिला में कक्षा 12वीं तक के सरकारी स्कूल व्यापक बदहाली का शिकार हैं। स्कूल परिसरों में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल तक भी उपलब्ध नहीं है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment