कंप्यूटर शिक्षकों का रिकॉर्ड तलब


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
कंप्यूटर शिक्षकों का रिकॉर्ड तलब
सीएम के ओएसडी ने मांगे कंपनियों के घोटाले के सुबूत।कंप्यूटर शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा मंत्री ने किया आश्वस्त
मांगी गई थी अनुमति, जान-बूझकर नहीं दी : दहिया
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान बलवान दहिया से जब इस संदर्भ में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि संघ की ओर से अनुमति मांगी गई थी, जानबूझकर विभाग ने उन्हें अनुमति नहीं दी है, ताकि शिक्षक एकजुट न हो सके। उनका दावा है कि प्रदेश से करीब एक हजार से अधिक शिक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये विभाग का काम है, उनका काम केवल सम्मेलन में भाग लेने का है। 1अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : अधिकारी1जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच का कहना है कि शिक्षक यदि 7 नवंबर को छुट्टी करते है तो उन पर खिलाफ सर्विस रूल एक्ट के तहत विभाग कार्रवाई करेगा। जो भी शिक्षक अनुपस्थित रहेंगे, उनका वेतन भी कटेगा। विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो इसको लेकर अन्य शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 13
Click here to enlarge image
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों का शोषण करने वाली निजी कंपनियों का रिकॉर्ड तलब किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने भी निजी कंपनियों के घोटाले के सुबूत कंप्यूटर शिक्षकों से मांगे हैं। शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के ओएसडी के कड़े रुख से शिक्षकों को न्याय मिलने की उम्मीद बंध गई है। 1कंप्यूटर शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को यहां शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से सचिवालय में और मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। शिक्षा मंत्री रामबिलास ने कंप्यूटर शिक्षकों को बताया कि शिक्षा विभाग से उनका रिकार्ड तलब किया गया है। कंपनियों के इतिहास को देखते हुए उन पर जल्द नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 1मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने कंप्यूटर शिक्षकों को न्याय का भरोसा दिलाया है। उन्होंने शिक्षकों से सोमवार तक तीनों निजी कंपनियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सुबूत सौंपने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड मिलते ही कंपनियों के घोटालों की जांच कराई जाएगी। कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बलराम धीमान व महासचिव सुरेश नैन ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी को वे कंपनियों के भ्रष्टाचार के सुबूत की फाइल सौंपेंगे। शिक्षा मंत्री को फाइल दी जा चुकी है।1उन्होंने बताया कि आठ महीने ने लगभग तीन हजार कंप्यूटर शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है। समझौते का उल्लंघन कर 24-24 हजार रुपये सिक्योरिटी राशि शिक्षकों से वसूली गई है। ट्रेनिंग फीस के नाम पर भी पैसे लिए गए हैं। 1बच्चों को स्कूलों में कंपनियां समय से कंप्यूटर शिक्षा की किताबें मुहैया नहीं करा रही हैं। इसके अलावा नौकरी छोड़ चुके शिक्षकों की लाखों रुपये की पगार भी कंपनियों ने नहीं दी है। उनकी यही मांग है कि कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें विभाग के अधीन लिया जाए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age