शिक्षक भर्ती बोर्ड में थे सीएम के सगे संबंधी: रामबिलास



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

शिक्षक भर्ती बोर्ड में थे सीएम के सगे संबंधी: रामबिलास

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है
कि पिछली सरकार के दौरान परिवारवाद
को बढ़ावा दिया गया। अध्यापक भर्ती बोर्ड
को ऐसा बना दिया गया, जिसमें मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल
सदस्याें के सगे संबंधी शामिल थे। इन लोगों ने ऐसी सिफारिशें
की जिन्हें बताते हुए भी उन्हें संकोच हो रहा है। इसलिए सरकार
को हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड निरस्त करना पड़ा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही बड़ी संख्या में
अध्यापकों की भर्ती करेगी और ये कर्मचारी चयन आयोग के
द्वारा की जाएगी। सरकार की नीति है
कि भर्तियां पारदर्शी और मेरिट के आधार पर हों। हरियाणा स्कूल
शिक्षक भर्ती बोर्ड को खारिज करने के बाद प्रदेश सरकार ने बोर्ड के
ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने
की तैयारी कर रही है, जिन्होंने फर्जी तरीके से भर्ती की है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षक भर्ती बोर्ड ने जिन
शिक्षकों की नियुक्ति की थी, उनकी भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने
पर गड़बड़ियां पाई गई हैं। जिन संस्थाओं की डिग्रियां पेश की गईं, वह
वजूद में नहीं मिलीं। अनुभव प्रमाण पत्र जो प्रस्तुत किए गए, जांच के
दौरान उस नाम की कोई संस्था ही नहीं मिली। जहां कहीं कुछ
संस्थाएं मिलीं तो वहां कहा गया कि इस नाम के
किसी भी व्यक्ति ने यहां काम नहीं किया। अध्यापक भर्ती बोर्ड
में बड़े पैमाने पर धांधली मिली है, इसलिए सरकार ने अध्यापक
भर्ती बोर्ड को निरस्त कर दिया है।
सभी गरीबों के राशन कार्ड बनाने के आदेश
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा, परिवहन, पर्यटन एवं खाद्य व
आपूर्ति मंत्री राम बिलास शर्मा ने वीरवार को विभिन्न
विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन
लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनके राशन कार्ड तुरंत बनाएं। कोई
भी गरीब बिना राशन कार्ड नहीं होना चाहिए, ताकि प्रत्येक
गरीब सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य
सामग्री का लाभ उठा सके।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे राजकीय
स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं। उन्होंने
कहा कि सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों की तर्ज पर उच्च
गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाए, ताकि प्रदेश के
विद्यार्थियों को रोजगार के अच्छे अवसर मिल सकें। उन्होंने महेंद्रगढ़
जिले के डाइट केंद्र की क्षमता 150 से बढ़ाकर 300 करने के आदेश दिए हैं।
बसों और बस अड्डों की सफाई रखने के निर्देश
शर्मा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ अलग बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों से यात्रियों की सुविधा के लिए बस
अड्डों और बसों की सफाई की ओर विशेष ध्यान देने को कहा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.