Haryana -10th class results लड़कियों ने फिर से लड़काें को पछाड़ा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

Result:- Sr.Secondary and Secondary result will be available on 5-11-14  after 12 P.M.  
लड़कियों ने फिर से लड़काें को पछाड़ा 
नियमितपरीक्षार्थियों का परिणाम 62.25 फीसदी रहा है। प्राइवेट परीक्षार्थियों का परिणाम 35.54 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 13.92 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है। परीक्षा में 2 लाख 62 हजार 913 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 1 लाख 63 हजार 660 पाए हुए हैं। परीक्षा में 1 लाख 50 हजार 396 छात्र बैठे और 84 हजार 664 पास हुए। 1 लाख 12 हजार 517 छात्राओं में से 78 हजार 996 पास हुई। परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 63.01 रही है। शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशतता 60.59 रही है। प्राइवेट परीक्षार्थियों का परिणाम 35.54 रहा। इस परीक्षा में 61,083 परीक्षार्थी जिनमें से 21,711 पास हुए। इस परीक्षा में 42,654 छात्र बैठे थे, जिनमें 14,346 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 33.63 रही है, जबकि 18,429 प्रविष्ट छात्राओं में से 7,365 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 39.96 रही है।
10वीं में भी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी आगे
10वीं का परिणाम 58.90 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 4.68 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता हासिल की है। 3 लाख 34 हजार 432 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1 लाख 96 हजार 966 पास हुए हैं। परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 459 छात्र बैठे थे। इनमें से 1 लाख 4 हजार 172 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 56.78 रही है जबकि 1,50,973 प्रविष्ट छात्राओं में से 92,794 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 61.46 रही है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 59.23 रही है जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशतता 57.83 रही है। प्राइवेट परीक्षार्थियों का परिणाम 31.55 प्रतिशत रहा है, इस परीक्षा में 96,597 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, इनमें से 30,473 पास हुए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.