अतिथि अध्यापकों की सेवामुक्ति के आदेश वापस पुन: ड्यूटी पर लिया, LETTER



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana


अतिथि अध्यापकों की सेवामुक्ति के आदेश वापस

पुन: ड्यूटी पर लिया, मौलिक खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया दोबारा से पत्र

अमर उजाला ब्यूरो
कैथल। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों के बाद सेवामुक्त
किए गए अतिथि अध्यापकों को बुधवार को वापस काम पर ले
लिया गया। अमर उजाला द्वारा अध्यापकों के इस मामले
को प्रमुखता से उठाया गया था। साथ ही अतिथि अध्यापक संघ के
विरोध के बाद अधिकारी ने अपना फैसला बदला तथा सेवामुक्त
किए गए सभी अतिथि अध्यापकों को काम पर लेते हुए दोबारा से
पत्र जारी कर दिया। विदित रहे कि खंड मौलिक
शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मोर ने कैथल खंड के सभी स्कूल मुखियाओं
को आदेश दिए थे कि वे अपने यहां सरपल्स अतिथि अध्यापकों को तुरंत
प्रभाव से सेवामुक्त कर दें। इन आदेशों के बाद 8 स्कूलों में
अध्यापकों को सेवामुक्त कर दिया गया था तथा कुल 18 अध्यापक
इस फैसले से प्रभावित होते। अतिथि अध्यापक संघ ने इस फैसले
का विरोध किया था। जिस पर अमर उजाला द्वारा 19 नवंबर के
अंक में इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया। जिस कारण
अधिकारी को अपना निर्णय बदलना पड़ा।
अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान सुभाष चंद एवं राज्य संयोजक राजेंद्र
सिंह ने कहा कि सेवामुक्त किए गए अध्यापकों के मामले के संबंध में खंड
शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मोर से मिले तथा उन्हें सेवामुक्त किए जाने
संबंधी आदेशों के बारे में पूछा। उनसे पता चला कि विभाग द्वारा ऐसे
कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इसके बाद विरोध को देखते हुए
सभी अध्यापकों को फिर से उन्हीं स्कूलों में ज्वाइन
करवा दिया गया। अध्यापक नेताओं ने इस मुद्दे को उठाने के लिए अमर
उजाला का आभार जताया। इस अवसर पर शमशेर नैन, कृष्ण क्योड़क,
नरेंद्र भट्टू, सुशील, जितेंद्र गुहणा, रणधीर सिंह, शिव कुमार, सूरजभान,
कमल बालू, सतीश बालू, मोहन पाड़ला, नरेश बलवंती, राजेश बैनीवाल,
सूरजभान, मनफूल शिमला, सुनील कथूरिया, रमेश सीवन, बलवान सिंह,
मनोज, कमलेश, सिंदरो देवी, सुशीला, निर्मला देवी सहित अन्य
अतिथि अध्यापक मौजूद थे।
विरोध के बाद खंड मौलिक शिक्षा द्वारा लिखे पत्र के अंश
अतिथि अध्यापकों को कार्यमुक्त करने के लिए जो आदेश दिए थे, उन्हें
आगामी आदेशों तक वापस लिया जाता है। सरपल्स अध्यापकों के
संबंध में निदेशालय से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उन्हें लागू
किया जाएगा। जिन अतिथि अध्यापकों को सेवामुक्त
किया गया है, उन्हें तुरंत प्रभाव से उसी स्थान पर नियुक्त
किया जाए। आदेशों की तुरंत पालना हो।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.