www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
रामपाल के ‘सतलोक’ में गर्भपात का गोरखधंधा
अमर उजाला, हिसार
आश्रम में हर मर्ज के इलाज का दावा
सतलोक आश्रम का ‘महाराज’ रामपाल सिर्फ अपने आपको संत
ही नहीं कहता था वह हर मर्ज के इलाज
का दावा भी करता था। उसके यहां गंभीर मर्ज के
मरीजों की लाइन तो लगती ही थी साथ ही वह नि:संतान
दंपति को संतान प्राप्ति की दवाई भी देता था।
बताया जाता है कि वह ऐसे दंपति को शर्तिया पुत्र
प्राप्ति का आशीर्वाद देता था, जिनके पहले से बेटियां हैं।
उसके आश्रम में बिना लाइसेंस का नर्सिंग होम चल रहा था,
जहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे आदि से जांच करवाने की आधुनिक
सुविधाएं मौजूद थीं। आश्रम में गर्भपात
का गोरखधंधा भी होता था, इसके लिए रामपाल ने कुछ ट्रेंड
नर्स और कुछ डॉक्टर भी रखे हुए थे।
बताया जाता है कि रामपाल जिस महिला को पुत्र
प्राप्ति का आशीर्वाद देता था उसकी अल्ट्रासाउंड से जांच
आश्रम में ही करवाई जाती थी। जांच में
यदि किसी महिला के गर्भ में कन्या भ्रूण
होता था तो उसका गर्भपात करवा दिया जाता था और
रामपाल कहता था कि अभी तुम्हारा समय सही नहीं है। तुम्हें
एक बार और आशीर्वाद लेना पड़ेगा। यह खुलासा बाबा के
ही एक पीड़ित अनुयायी ने किया है।
बाबा के कमांडो करते थे यौन शोषण
नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर दिल्ली निवासी एक
अनुयायी ने बताया कि आश्रम में ऐसे
पीड़ितों की भारी संख्या थी जिनके दो से तीन
बेटियां थीं। वह बाबा के पास इसी आस में आते थे
कि बाबा उन्हें पुत्र प्राप्ति का वरदान देंगे।
होता था यौन शोषण: दिल्ली निवासी अनुयायी ने
बताया कि कई बार नए जोड़े भी बाबा के आश्रम में पहुंचते थे।
किसी कारण से बच्चा न होने की परेशानी वह रामपाल
को बताते थे। ऐसी महिलाओं का बाबा के कमांडो ही यौन
शोषण करते थे। भारी बदनामी आदि से बचने के कारण वह
महिलाएं इस बात का खुलासा भी नहीं कर पाती थीं।
अगर कोई इसका विरोध करता भी था तो उसके चेले उसे
बाबा के दैवीय प्रकोप की बात कहकर इतना भयभीत कर देते थे
कि वह अपना मुंह नहीं खोल पाती थी।
यह कर रहे गोरखधंधे का खुलासा: सतलोक आश्रम के अस्पताल में
पिछले दो तीन दिनों से लगातार प्रिग्नेंसी टेस्ट किट, सेक्स
वर्द्धक दवाइयां, महिलाओं से संबंधित कुछ
बेनामी दवाइयां बरामद हो रही हैं। सोमवार को भी आश्रम
से प्रिग्नेंसी टेस्ट की किटें बरामद हुई हैं। इसके साथ
ही अस्पताल में बिना लाइसेंस के लगी अल्ट्रासाउंड मशीन भ्रूण
जांच और गर्भपात के धंधे की ओर इशारा कर रही है।
बिना डिग्री का गुप्त रोग विशेषज्ञ
तलाशी के दौरान आश्रम के बाहर और अंदर कई ऐसे
नुस्खों की पर्चियां मिल रही हैं, जिनमें बाबा की ओर से गुप्त
रोग के इलाज का दावा किया जा रहा है। वह ऐसे युवाओं
को लाल पीली देशी गोलियां देता था।
डॉ. राजपाल वर्मा, सीएमओ हिसार के बताया,
'हमारी जानकारी में नहीं है कि आश्रम में अल्ट्रासाउंड मशीन
है या नहीं। न ही हमें किसी ने आज तक कोई शिकायत की।
अगर कोई अल्ट्रासाउंड मशीन लगाता है तो उसे स्वास्थ्य
विभाग से अनुमति जरूर लेनी होती है।'
भूत-प्रेत भी भगाए जाते थे
सतलोक आश्रम में श्रद्धा के चक्कर में आए पांच परिवार उजड़ गए हैं।
18 नवंबर को हिंसक झड़प में मारी गई नई
दिल्ली निवासी सरिता के पति ने संत रामपाल पर गंभीर
आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वह भूत प्रेत की समस्या से
परेशान थे। टीवी चैनल पर सतलोक आश्रम के संत के बारे में
सुना था। रामपाल की ज्ञानगंगा पुस्तक पढ़ने के बाद वह उनके
संपर्क में आ गए।
पिछले दो सालों से वह आश्रम के चक्कर काट रहे थे। फोन पर हुई
सरिता के पति शिवपाल से बातचीत के दौरान वे रोने लगे।
बिलखते शिवपाल का कहना है कि इस भूत प्रेत के चक्कर में
तो संत रामपाल ने मेरी पत्नी की बलि ले ली। पेशे से एक
निजी कंपनी में टेलर शिवपाल का कहना है कि वह
अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ 7 नवंबर को आश्रम में आए थे।
दो दिन सत्संग सुनने के बाद वे दस तारीख सुबह निकलने लगे
तो अनाउंस किया गया कि रामपाल के आदेश हैं कोई बाहर
नहीं जाएगा। सभी भक्तों को 17 नवंबर तक यहीं रहना है।
उन्होंने बताया कि यहां सैकड़ों की संख्या में लोग झाड़ फूंक
करवाने आते थे। बाबा के कुछ चेले धूनी रमाकर भूत-प्रेत भगाने
का काम करते थे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment