www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
विद्यार्थियों को मिलेगा 1200 रुपये मेंटेनेंस भत्ता
कुरुक्षेत्र। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से अनुसूचित जाति के पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को कक्षानुसार 230 से लेकर 1200 रुपये तक मेंटेनेंस भत्ता दिया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना चलाई है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से 2 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस स्कीम के अंतर्गत ट्यूशन फीस, अन्य अनिवार्य भत्ते और छात्रवृत्ति के भुगतान का भी प्रावधान है। इसमें संस्थान द्वारा वापस की जाने वाली राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। इसके लिए योग्य प्रार्थी अपना आवेदन जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में 15 जनवरी तक जमा करा सकते हैं।इस तिथि के बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment