खट्टर सरकार ने विकास का पहला फंड अपनों को दिया



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

खट्टर सरकार ने विकास का पहला फंड अपनों को दिया, आदेश जारी नही

चंडीगढ़. हरियाणा में अब भाजपा सरकार के सीएम मनोहर लाल
खट्टर ने भी अपनी पार्टी के विधायकों को विकास
कार्यों की रेवडिय़ां बांटनी शुरू कर दी हैं।
सभी विधायकों को अपने -अपने हलकों में 5 करोड़ रुपए तक के
विकास कार्य करवाने की छूट दी गई है। हालांकि इस बारे में
किसी तरह के आधिकारिक लिखित आदेश जारी नहीं किए गए हैं,
लेकिन मंत्रियों और अधिकारियों से मौखिक कहा गया है कि वे
विधायकों की सिफारिश पर उनके हलकों में विकास कार्य
स्वीकृत कर दें।
सीएम ने यह निर्देश 25 नवंबर को उनके निवास पर हुई
पार्टी विधायक दल की बैठक में ही दे दिए थे। इसके बाद कुछ
विधायकों ने तो विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाने शुरू कर दिए हैं।
जबकि कुछ विधायकों ने अपने इलाकों में या तो खुद ही घोषणाएं
करनी शुरू कर दी हैं अथवा सीएम और मंत्रियों से घोषणाएं
करवानी शुरू कर दी हैं।
सीएमओ के सूत्रों ने बताया कि सरकार बनने के बाद से
ही विधायकों पर उनके हलकों में विकास कार्य करवाए जाने
को लेकर स्थानीय लोगों का भारी दबाव आ रहा है। इधर, सीएम
का भी मानना था कि बजट आने में तो अभी दो महीने लगेंगे, लेकिन
उससे पहले ग्राउंड पर कुछ पैसा विकास कार्यों के लिए पहुंच
जाना चाहिए ताकि लोगों को यह उम्मीद बने कि उनके हलके में
विकास कार्य होंगे।
ये तो विकास में भेदभाव है, सीएम स्थिति स्पष्ट करें: सुरजेवाला
केवल भाजपा विधायकों के हलके में ही 5 करोड़ रुपए तक के विकास
कार्य करवाना साफ तौर पर राजनीतिक भेदभाव
ही नहीं बल्कि उन लोगों को सजा दी जा रही है, जिन्होंने
भाजपा का विधायक नहीं चुना है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं और
सीएम मनोहर लाल खट्टर से मांग करते हैं कि वे इस बारे में वक्तव्य देकर
स्थिति स्पष्ट करें। - रणदीप सुरजेवाला, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री
लोकल बॉडीज को मिलेंगे 100 करोड़
नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका आदि शहरी निकायों में रुके
हुए विकास कार्यों के लिए सीएम अपने स्वैच्छिक कोटे से 100 करोड़
रुपए दे रहे हैं। यह राशि स्थानीय विधायकों की सिफारिश पर
होने वाले विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी, लेकिन उसमें
स्थानीय पार्षद, मेयर और अन्य जन प्रतिनिधियों की भी राय
ली जाएगी।
विकास कार्यों के प्रस्ताव बना रहे हैं
सीएम ने सभी विधायकों को उनके हलके में 5 करोड़ तक के विकास
कार्य करवाने को कहा है। हम अपने हलके के विकास कार्यों के
प्रस्ताव बना रहे हैं। - लतिका शर्मा, विधायक कालका
हां, विकास कार्य करवाने के लिए सीएम ने कहा: बराला
टोहाना विधायक एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने
बताया कि विधायकों को अपने हलकों में विकास कार्य करवाने
के लिए कहा तो गया है। लेकिन ये केवल भाजपा विधायकों के
ही होंगे या सभी विधायकों के हलके में, इसकी मुझे
जानकारी नहीं है। सीएम साहब ही ज्यादा बता सकते हैं।
फिर उठी विधायक निधि बनाने की मांग
डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने विधायक विकास
निधि बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम
मनोहरलाल खट्टर को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा है
कि सांसदों की तरह विधायकों को भी अपने हलके में छोटे-मोटे
विकास कार्य करवाने के लिए 5 करोड़ रुपए का विकास फंड
दिया जाना चाहिए। भाजपा शासित राज्यों में
सांसदों की तरह ही विधायक निधि का भी प्रावधान है। गुजरात
में तो इसी साल इस राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए
किया गया है, जबकि राजस्थान, महाराष्ट्र में प्रत्येक विधायक
को 2 करोड़, छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसी तरह झारखंड,
दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में भी इस तरह की व्यवस्था है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.