अब होगी सरकारी स्कूलों में सूचना तकनीकी की पढ़ाई



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

अब होगी सरकारी स्कूलों में सूचना तकनीकी की पढ़ाई

प्रदेश के हिसार समेत सात जिले शामिल

जासं, हिसार : देश का सूचना प्रौद्योगिकी व कौशल विकास नेटवर्क आइसेक्ट केंद्र की छात्रवृति योजना उच्चतर शिक्षा कार्यक्रम के तहत हरियाणा के सात जिलों के 33 स्कूलों में नेशनल वोकेशनल एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इन सात जिलों में भिवानी, हिसार, महेंद्रगढ़, खेरी, सोनीपत, पंचकूला और यमुनानगर को शामिल किया गया है।1बता दें कि नेशनल वोकेशनल एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क ज्ञान के विभिन्न स्तरों के आधार पर योग्यता को संगठित कर रहा है। इसमें कौशल का भी समावेश किया गया है। यह स्तर प्रशिक्षु (लर्नर) के सीखने के परिणामों के आधार पर परिभाषित किए गए हैं। इसका अर्थ है कि प्रशिक्षु के पास क्षमताएं होनी चाहिए। इस एनवीईक्यूएफ. फ्रेमवर्क के अंतर्गत आइसेक्ट को प्रदेश सरकारके डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आइटी और आइटीईएस एंड सॉफ्टवेयर कोर्सेस को हरियाणा केस्कूलों की 9वीं व 12वीं कक्षा में समावेश करने के लिए अधिकृत किया है।1 इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कूलों में वोकेशनल प्रशिक्षुकों की नियुक्ति के लिए वोकेशनल शिक्षकों के चयन में आइसेक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। अभी तक आइसेक्ट ने चार जिलों में 12 रिक्त स्थानों की पूर्ति कर दी है। आइसेक्ट के प्रबंधन व स्कूलों के प्राचार्यो के प्रशासनिक नियंत्रण में यह शिक्षक आइटी व आइटी एंड सॉफ्टवेयर को सिखाने के लिए गतिविधियां संचालित करेंगे। अभी तक आइसेक्ट ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्रों में 16 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। देश भर के 27 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर आइसेक्ट के सेंटर कार्य कर रहे हैं। 1इस बारे में आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी का कहना है कि भारत में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के लिए वोकेशनल एजुकेशन विगत वर्षो में प्रासंगिक हुई है। यह महत्वपूर्ण वोकेशनल एजुकेशन प्रोजेक्ट आइसेक्ट के लिए शानदार अवसर है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए इच्छानुसार करियर व भविष्य, कार्य क्षेत्रों के लिए उन्हें तैयार करने में मदद मिलेगी

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.