www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब पूरे प्रदेश की पुलिस उपलब्ध होगी वाट्सएप पर
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गुड़गांव की तरह अब प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस वाट्सएप की मदद लेगी। हरियाणा पुलिस के महानिदेशक एसएन वशिष्ठ ने सभी जिलों के डीसीपी को जल्द से जल्द वाट्सएप की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि पुलिस ने गत माह गुड़गांव में यह सुविधा शुरू की थी। गुड़गांव में प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद अब पुलिस पूरे प्रदेश में यह सुविधा शुरू करने जा रही है। वाट्सएप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति शिकायत, सुझाव, घटना की तस्वीर, सूचना और फीडबैक दे सकता है। हर जिले की पुलिस का अपना अलग से वाट्सएप नंबर होगा, जो लोगों के लिए जारी किया जाएगा। हर जिले की वाट्सएप की सुविधा की निगरानी आला अधिकारी करेंगे।
अधिकारियों की हरकत भी भेज सकेंगे ः
अगर कोई पुलिस अधिकारी अपराध के केस में किसी व्यक्ति को बेवजह परेशान करता है तो उसकी हर हरकत को वाट्सएप पर भेजकर उसकी शिकायत भेजी जा सकती है। इसके अलावा यातायात की समस्या, ऑटो चालक द्वारा दुर्व्यवहार की भी शिकायत भी की जा सकती है।
फर्जीवाड़ा रोकने की भी व्यवस्था ः
शिकायतों में किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो, इसके लिए शिकायत करते समय मुद्दा, स्थान, तारीख और समय की जानकारी देनी होगी।
डीजीपी ने सभी जिलों के डीसीपी को यह सुविधा शुरू करने के दिए निर्देश
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment