www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
जल्द ही हर जिले में बनाए जाएंगे मॉडल स्कूल : शर्मा
सिरसा : शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारा जाएगा। जल्द ही प्रदेश के हर जिले में एक-एक मॉडल स्कूल विकसित किया जाएगा जो प्राइवेट स्कूलों से भी अव्वल दर्जे का होगा। सरकारी स्कूलों में ढांचागत विकास के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
रामबिलास शर्मा यहां लोक निर्माण विश्रम गृह में पत्रकारवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सिरसा का व्यापारीकरण कर दिया जिसके कारण एक ऐसी भावना पैदा हुई कि प्राइवेट शिक्षा अच्छी और गुणवत्तापरक है। हकीकत यह है कि सरकारी स्कूलों में अधिक वेतन लेने वाले अध्यापक पढ़ा रहे हैं। लेकिन यह हालात सरकार बदल रही है। उन्होंने कहा कि नववर्ष में सरकार का महिला शिक्षा पर जोर रहेगा। शिक्षा, स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2010 में भर्ती हुए अध्यापकों के मामले में अनियमितताएं आई हैं इनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के बाद ही शिक्षा विभाग में तबादले किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment