www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
कर्मचारियों ने बजाया आंदोलन का बिगुल
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : सरकारी कर्मचारी आने वाले दिनों में मनोहर सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनने वाले हैं। सेवानिवृत्ति आयु कम करने और पंजाब के समान वेतनमान न देने से खफा कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। कर्मचारी जिला स्तरीय सम्मेलन कर जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। सर्व कर्मचारी संघ ने कोर कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया है।1संघ के बैनर तले कर्मचारी 2 दिसंबर को फरीदाबाद, रोहतक, अंबाला, सिरसा, 3 को पलवल, झज्जर, पंचकूला, फतेहाबाद, 9 को पानीपत, कुरुक्षेत्र, जींद, रेवाड़ी, 11 को कैथल, मेवात, हिसार, करनाल, 12 को गुड़गांव, सोनीपत, यमुनानगर, भिवानी व महेंद्रगढ़ जिलों में सम्मेलन करेंगे। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संघों की फेडरेशन के आह्वान पर 5 दिसंबर के दिल्ली संसद कूच में भी यहां से अनेक कर्मचारी शामिल होंगे।1संघ के प्रांतीय प्रधान धर्मबीर फौगाट व महासचिव सुभाष लांबा ने बताया कि भाजपा सरकार चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर्मचारियांे की मांगों को लागू करने के बजाए पूर्व हुड्डा सरकार में लिए गए निर्णयों को भी वापस ले रही है। कर्मचारियों ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। भाजपा अपने घोषणा पत्र में शामिल पंजाब के समान वेतनमान, गेस्ट टीचर्स सहित अन्य कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को नियमित करने, 15 हजार रुपए न्यूनतम वेतनमान, ठेका प्रथा का पुनर्वलोकन आदि वादों को पूरा करे
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment