चंडीगढ़-शिक्षकों के लंबित एसीपी मामलों का निपटारा दस दिन में



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana ACP

शिक्षकों के लंबित एसीपी मामलों का निपटारा दस दिन में

चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की नए साल में पौ बारह होने वाली है। सालों से लंबित एसीपी (एश्योर्ड प्रोग्रेशन स्कीम) मामलों का निपटारा होने पर शिक्षकों को बेसिक पे का तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट लगेगा और ग्रेड पे में बढ़ोतरी अलग होगी।
शिक्षा निदेशालय में बीते दो से तीन वर्षो से शिक्षकों के हजारों एसीपी मामले फाइलों में धूल फांक रहे थे। कई दौर की वार्ता के बावजूद पूर्व सरकार के समय शिक्षा विभाग केअधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। प्रदेश में निजाम बदलने के साथ ही शिक्षा विभाग और निदेशालय के अधिकारी भी बदले, जिससे शिक्षकों के अच्छे दिन आ गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता के आदेश पर निदेशालय के अधिकारियों ने शिक्षकों के लंबित एसीपी मामलों में से नब्बे प्रतिशत का निपटारा कर दिया है, जबकि बाकी बचे मामले दस दिन के भीतर निपटा दिए जाएंगे। ताकि नए साल में मिलने वाले वेतन के साथ शिक्षकों को रुके हुए वित्तीय लाभ मिल सकें। मालूम हो कि प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने बीते 19 नवंबर को मौलिक और सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक को 30 नवंबर तक लंबित एसीपी मामले निपटाने के निर्देश दिए थे। मामलों का समाधान न होने पर चार्जशीट किए जाने की बात कही थी। इसी का असर है कि पहली दिसंबर तक निदेशालय अधिकारियों ने 85 प्रतिशत मामलों का निपटारा कर प्रधान सचिव को रिपोर्ट सौंप दी थी। अब बाकी बचे मामले भी तेजी से हल किए जा रहे हैं। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के चेयरमैन कुलभूषण शर्मा व मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रधान रमेश मलिक ने एसीपी मामलों के निपटारे के लिए प्रधान सचिव का आभार जताया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.