टीचरों का कक्षा से बंक, कैमरे देख भागे



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

टीचरों का कक्षा से बंक, कैमरे देख भागे
पानीपत, सोनीपत और करनाल के नव टीचरों को दी जा रही ट्रेनिंग
अमर उजाला ब्यूरो
पानीपत। डाइट परिसर में नव नियुक्त पीजी टीचर इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में क्लास से बंक मारकर मौज मस्ती करने लगे हैं। उनको बच्चों को पढ़ाने के टिप्स जानने की चिंता है और न ही खुद में कुछ सुधार करने की लग्न।किसी अधिकारी के आने की सूचना पाते ही एक स्कूली विद्यार्थी की तरह भागकर क्लास में पढ़ने का दिखावा करने की पूरी कोशिश करते हैं। डाइट परिसर में राजनीति शास्त्र के नव चयनित पीजी टीचर का दस दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स के दौरान वीरवार को ऐसा नजारा देखा। अमर उजाला टीम वीरवार को ट्रेनिंग कोर्स में सकारात्मक दृष्टि से गई, लेकिन यहां पर क्लास खाली मिली और नवनियुक्त गुरु जी बाहर धूप सेंकते मिले।टीम सदस्यों ने गुरु जी की मस्ती को अनदेखा कर दिया और अगले काम पर चले गए। वे कुछ देर बाद वापस आए तो गुरु जी उसी तरह क्लास छोड़कर पार्क में मौज मस्ती करते मिले। अमर उजाला टीम ने पार्क में बैठे ठहाके लगाते और आराम कर रहे गुरुजी के फोटो खींचने शुरू किए तो वे गुरुजी भाग खड़े हुए।कुछ ही देर में गुरु जी अपने क्लास रूम में बैठे मिले।जागरूकता कार्यक्रम आजपानीपत। केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के नोएडा स्थित क्षेत्रीयकी ओर से शुक्रवार12 दिसंबर को 11 बजे होटल स्काईलार्क के प्रथम तल पर एक वस्त्र विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्माल स्के ल इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखबीर सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।इस कार्यक्रम में जिला के इलेक्ट्रानिक्स मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और छायाकारों को भी आमंत्रित किया है। यह जानकारी देते हुए निटरा के मैनेजर राजेंद्र प्रसाद त्यागी ने बताया कि रोटी, कपड़ा और मकान मनुष्य जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकताएं हैं और इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।डाइट परिसर में तीन जिलों के नव नियुक्त राजनीति शास्त्र के पीजी टीचरों का इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स चल रहा है। वे वीरवार को काम से बाहर थे और इंस्टीट्यूट में नहीं पहुंच सके। टीचर क्लास से अनुपस्थित रहने या क्लास छोड़कर मस्ती करने के मामले की जांच की जाएगी। ऐसे ट्रेनरों और शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
आरसी जैन, प्राचार्य, डाइट पानीपत

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age