www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
मंत्री जी, इंसाफ न मिला तो मानव बम बनेंगे हम'
‘मंत्री जी हमारी बात सुनो। हम चयनित पात्र शिक्षक अब तंग
आ चुके हैं। सरकार हमारे बारे में शीघ्र फैसला कर ले। अगर
नाइंसाफी हुई तो ख्याल रखिएगा, यह अभ्यर्थी मानव बम
भी बन सकते हैं। आत्मदाह और आमरण अनशन कर खुद को तबाह कर
लेंगे। इस सबकी जिम्मेदारी आपके सरकार की होगी।’
भिवानी में पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र
शर्मा की यह बातें सुन खेल मंत्री अनिल विज सहित मौके पर
तमाम लोग स्तब्ध रह गए। बाद में खेल मंत्री ने
शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग
को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। हमें समय तो दीजिए। किसी के
साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
खेल मंत्री रविवार को शहर विधायक घनश्याम सर्राफ के
कार्यालय पर पहुंचे थे। पात्र अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों ने
उनके सामने विरोध जताते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की।
अभ्यर्थियों ने यह चेतावनी भी दी कि 18 दिसंबर तक मांग
पूरी नहीं हुई तो 28 दिसंबर के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन
होगा।
बाग कोठी स्थित विधायक घनश्याम सर्राफ के कार्यालय पर
रविवार को तैयारी तो खेल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के
स्वागत की चल रही थी लेकिन मंत्री से पहले ही पात्र
अध्यापकों का हुजूम वहां धमक पड़ा।
मामला तूल पकड़ता देख समीप स्थित आवास से निकलकर
विधायक बाहर आए। अभ्यर्थियों का ज्ञापन लिया और उन्हें
आश्वस्त किया कि मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। हम
पूरी तरह चयनित शिक्षकों के साथ हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment