Recovery of unemployed allowance

बेरोजगारी भत्ते से जुड़ी बेहद अहम खबर अगर किसी गलत तरीके से बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर भत्ता लिया तो उनसे रिकवरी होगी। यही नहीं भत्ता धारक को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी रिकवरी का शिकार काफी युवक-युवती हो भी चुके हैं, पिछले वर्ष गलत तरीके से भत्ता लेने वाले 16 युवक और युवतियों से दो लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है। यह खुलासा जिला रोजगार कार्यालय से हुआ है। जिला रोजगार कार्यालय में बेरोजगारी भत्ते के लिए नए एक से 28 नवंबर तक नए आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान करीब 25 हजार से अधिक युवक युवतियां आवेदन के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनमें लगभग 1200 फार्म ही स्वीकृत किए हैं जो कि नियमों पर खरा उतर पाए। विभाग की ओर से सर्वे कर भत्ता धारक की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। जनवरी माह में किया जाएगा सर्वे बेरोजगारी भत्ते के लिए जिन युवक युवतियों ने नवंबर माह में करीब 1200 युवक युवतियों के फार्म स्वीकृत हुए हैं। विभाग की ओर से जनवरी माह से सर्वे अभियान शुरू किया जाएगा। सर्वे के दौरान जो भी भत्ता धारक नियमों पर खरा नहीं पाया जाता है उनके फार्म कैंसल कर दिए जाएंगे, बाकी बचे हुए भत्ता धारक को ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 500 से 1500 तक दिया जाता है भत्ता सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता 500 से 1500 रुपये दिए जा रहे हैं। जो युवक-युवती नियमों पर खरा पाया जाता है उन्हें सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इनमें 12वीं पास को युवक को 500 रुपये और युवती को 900 रुपये, बीए पास युवक को 750 रुपये और युवती को 1500 रुपये भत्ते के रूप में दिए जा रहे हैं। 2013 में फार्म भरे 313, कैंसल 185 विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले वर्ष भी बेरोजगारी भत्ते के लिए गलत तरीके से भत्ता लेने के लिए आवेदन किए थे। पिछले वर्ष भत्ते के लिए 313 फार्म स्वीकृत किए थे। इनमें 128 ही नियमों पर खरा उतर पाए और 185 फार्म कैंसल हुए थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेरोजगारी भत्ते की आड़ में फर्जीवाड़ा कर आवेदन किए थे। वर्जन गलत तरीके से किसी को भी भत्ता नहीं लेना चाहिए। पिछले साल गलत तरीके से भत्ता लेने वालों से रिकवरी हुई थी। विभाग जनवरी माह में सर्वे अभियान किया जाएगा। सर्वे के दौरान जो कोई भी गलत तरीके से भत्ता लेता पाएगा जाता है तो उसे रिकवरी की जाएगी। शिव प्रसाद, जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी पानीपत

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.