Semester system
विचार के लिए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बनाई कमेटी
प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम होगा खत्म : शर्मा
अनिल भारद्वाज, गुड़गांव : शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम खत्म किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जो जल्द ही सरकार को रिपोर्ट देगी। वह रविवार को चौ. देवीलाल स्टेडियम में क्रीड़ा भारती की तरफ से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे थे। दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्ष में छात्र करीब 200 दिन स्कूल जाते हैं जिससे सेमेस्टर सिस्टम सही नहीं बैठ रहा है। इससे छात्रों व अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी मुद्दों पर विचार किया जा रहा है। इसलिए हम विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रख कर नई शिक्षा पॉलिसी लागू करेंगे। उसी में तय होगा कि सेमेस्टर सिस्टम को हटाया जाए या रखा जाए। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम में छात्रों को ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ती है जबकि बोर्ड की कक्षा में छात्रों को एक आसान तरीके से टेस्ट देने की प्रक्रिया होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सेमेस्टर से ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिल रहे हैं बल्कि वार्षिक टेस्ट में ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। इसी कारण जल्द प्रदेश में सेमेस्टर खत्म करने का प्लान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की परीक्षाएं पुरानी पॉलिसी से ही होंगी। नए सत्र में सेमेस्टर सिस्टम हटाया जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment