TET -टेटमैरिट से भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में मिली ऐतिहासिक विजय


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
उत्तरप्रदेश में टेटमैरिट से भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में मिली ऐतिहासिक विजय पर उत्तरप्रदेश सहित सभी पात्रता परीक्षा पास साथिओ को हार्दिक बधाई--Dalip
10,11, 16 व 17 दिसंबर को उत्तरप्रदेश सहित लाखों पात्रता पास युवाओं की निगाहे सुप्रीमकोर्ट पर लगी थी क्योकि लगातार सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश में टेटमैरिट से 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती मामले की निर्णायक सुनवाई चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट की माननीय न्यायधीश दीपक मिश्रा एवम् यू.यू. ललित की बेंच टेट मेरिट से भर्ती सबंधी मामले की सुनवाई कर रही थी। इस केस का फैसला बहुत-बहुत अहम साबित होने वाला है इसलिए कई राज्यों के पात्रता परीक्षा पास संगठन नेता/साथी निरंतर सुप्रीम कोर्ट में डटे हुए थे और निरंतर अपडेट भेज रहे थे। उनको ये बड़ी जीत मुबारक और उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के आज के कड़े आदेश के बाद उनकी भर्ती के लिए 4 साल से जारी जंग अपना मुकाम हासिल करेगी। यूपीटेट पास साथिओ के संघर्ष के जज्बे और हिम्मत की दाद देता हूँ जिन्होंने क़ानूनी जंग में अब तक करीबन 1 करोड़ खर्च कर न्याय को पा ही लिया और अखिलेश सरकार को चारों खाने चित कर दिया। यूपीटेट पास साथिओ ने अपने संघर्ष के जज्बे और हिम्मत से आज अखिलेश सरकार को बड़ा तमाचा मारा है। अखिलेश सरकार ने भर्ती को तमाशा बना रखा था और मायावती राज में शुरू हुई भर्ती को रद्द कर अपने माफिक भर्ती करने की फ़िराक में थी, हर प्रयास किया भी लेकिन यूपीटेट पास साथिओ ने अपने संघर्ष के जज्बे और हिम्मत से अखिलेश सरकार को चारों खाने चित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया है कि टेटमेरिट में 70% अंक पाने वाले जनरल अभ्यर्थियो,65% अंक पानेवाले ओबीसी अभ्यर्थियो, 60% अंक पानेवाले एससी अभ्यर्थियो को नियुक्ति दो और 25 फरवरी तक यूपी सरकार भर्ती पूरी कर आदेश की अनुपालना रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दे। अब कोई किन्तु-परन्तु नहीं चलेगा। आमीन।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age