www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा सरकार ने पीजीटी के डॉकुमैंट वेरिफिकेशन के लिए ना पंहुचने वाले 284 पीजीटी अध्यापकों को डॉकुमैंट वेरिफिकेशन के लिए सरकार ने एक मौका दिया
हरियाणा सरकार ने पीजीटी के डॉकुमैंट वेरिफिकेशन के लिए ना पंहुचने वाले 284 पीजीटी अध्यापकों को डॉकुमैंट वेरिफिकेशन के लिए सरकार ने एक मौका दिया है। पिछली सरकार में पीजीटी के अनेक विषयों के 14216 पदों के लिए भर्तीया की गई थी। जिसमें से सरकार ने धरने प्रदर्शनों के बाद कुछ को नयुक्ति पत्र दे दिए थे तो कुछ के नयुक्ति पत्रों पर डॉकुमैंट वेरिफिकेशन के नाम पर रोक लगा दी थी। जिसमें डीमड युनिवर्सिटी, अनुभव प्रमाण पत्र और ओवरएज अध्यापकों की नियुक्ति पर रोक लगाई गई थी। जिन्हें जांच के बाद नियुक्ति पत्र देने की बात कही थी। पंचकूला के शिक्षा सदन में ऐसे सभी पीजीटी के अध्यापको की जांच चल रही है। विभाग के सूत्रो से जानकारी मिली है कि जांच के लिए 284 अध्यापक नहीं पंहुचें है ऐसे में किसी भी अध्यापक के साथ भेदभाव ना हो इसके लिए अध्यापको को 9 जनवरी तक के लिए समय दिया गया है।गौरतलब है कि पिछली सरकार में भर्ती हुए 14216 अध्यापको को नयुक्ति पत्र के लिए संघर्ष करना पड़ा था। नयुक्ति पत्र काम को लेकर पंचकूला शिक्षा सदन पर धरनों का एक लम्बा दौर चला था जिसके बाद सरकार ने टुकड़ों में नयुक्ति पत्र बाटें कभी 593 पीजीटी अध्यापकों को नुयक्ति पत्र दिए तो कभी पचास और बीस पीजीटी अध्यापकों को बंदर बाट की तरह नयुक्ति पत्र बाटे थे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment