दिल्ली में खट्टर की मौजूदगी में बोले पीएम रिटायरमेंट की उम्र घटाना भाजपा की नीति नहीं: मोदी



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

दिल्ली में खट्टर की मौजूदगी में बोले पीएम रिटायरमेंट की उम्र घटाना भाजपा की नीति नहीं: मोदी

प्रदेश में हाल ही में घटाई गई है सेवानिवृित्त की आयु

हरियाणा से दिल्ली जाएगा पानी मोदीने रैली में यह भी साफ किया कि अब
दिल्ली को हरियाणा से अतिरिक्त पानी मिलेगा और इस
पानी से लगभग सूख चुके दिल्ली के एक बड़े हिस्से को राहत मिलेगी।
इससे पहले हरियाणा सरकार पानी देने को राजी नहीं थी। राज्य
सरकार का कहना था कि दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने पर
उसकी अपनी व्यवस्था चरमरा जाएगी। इस पर मोदी ने
कहा कि अभी तक दिल्ली और हरियाणा के नेताओं की लड़ाई के
चलते दिल्ली को पानी नहीं मिल पाया था लेकिन अब
दिल्ली को हरियाणा से पूरा और पर्याप्त पानी मिलेगा
खट्टर की प्रशंसा भी की: रैली में भले ही प्रधानमंत्री मोदी ने
खट्टर सरकार के फैसलों से नाखुशी जताई हो लेकिन उन्होने
हरियाणा के मुख्यमंत्री की प्रशंसा भी की। उन्होंने
कहा कि खट्टर साधारण परिवार से आए ईमानदार नेता हैं। उन्होंने
कहा कि भाजपा ने हरियाणा में परिवारवाद वंशवाद
की राजनीति का खात्मा किया है।


नईदिल्ली
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सत्ता में आते
सरकारी नौकरी की रिटायर्डमेंट एज 60 से घटाकर 58 साल कर
दी थी। शनिवार को दिल्ली में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने खुले शब्दों में कहा कि यह उनकी नीति नहीं है और केंद्र
सरकार इसे नीति लागू नहीं करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह
भी कहा कि यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार आती है
तो वहां भी रिटायर्डमेंट की आयु 58 वर्ष नहीं करेगी। मोदी के इस
रूख से साफ है कि केंद्र प्रधानमंत्री मोदी को खट्टर की यह स्कीम
पसंद नहीं आई। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के इस एलान के समय
रिटायर्डमेंट आयु सीमा घटाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
भी मंच पर ही मौजूद थे। खट्टर भाजपा के अकेले ऐसे
मुख्यमंत्री जिन्होंने सत्ता में आते ही सरकारी नौकरी से रिटायर्ड
होने की उम्र घटाकर 58 वर्ष कर दी है। खट्टर के इस फैसले
को भाजपा की आर्थिक नीति से जोड़कर देखा जा रहा था और
केंद्र एवं अन्य राज्यों में भी इस नीति को लागू करने की अटकलें थी।
लेकिन मोदी ने दिल्ली की रैली में इस नीति से पूरी तरह
पल्ला झाड़ लिया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.