www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणाशिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट या सीटेट की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। परीक्षा की तैयारी के लिए अब उन्हें इधर-उधर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। कोचिंग सेंटरों पर मोटी फीस खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। विद्यार्थी अपने मोबाइल पर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। सामाजिक संस्था ईच वन-टीच वन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 'टेट गुरु' नाम से मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की है।
संस्था के संयोजक प्यारेलाल ने बताया कि प्रदेशभर में एचटेट या सीटेट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। इनमें से ज्यादातर छात्राएं हैं। अभी तक उन्हें इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोटी फीस खर्च करनी पड़ती थी। आने-जाने भागदौड़ में भी काफी समय बर्बाद होता था। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए संस्था ने 'टेट गुरु' के नाम से ऐप तैयार कराया गया है।
गेम की तरह कर सकेंगे इस्तेमाल
इसएप्लीकेशन को विद्यार्थी कहीं भी इस्तेमाल कर अपनी तैयारी कर सकते हैं। इसमें मॉक टेस्ट का भी प्रावधान किया गया है, जिससे विद्यार्थी अपनी तैयारी का खुद ही मूल्यांकन कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए बैंकिंग, एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है। शीघ्र ही इस ऐप में अन्य विषयों को भी शामिल करने की तैयारी है।
ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
इसऐप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के गुगल प्ले स्टोर से नि:शुल्क टेट गुरु डाउनलोड कर सकता है। इसके बाद अपना नाम, कॉलेज, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर उसे रजिस्टर करना होता है। एक बार डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को बिना किसी मोबाइल नेटवर्क से भी यूज किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से एचटेट सीटेट पैटर्न पर आधारित है, जिसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित सभी विषयों को शामिल किया गया है।
ईच वन-टीच वन सामाजिक संस्था ने तैयार कराया 'टेट गुरु' मोबाइल ऐप
अब युवा घर बैठे मोबाइल से कर सकेंगे एचटेट-सीटेट की तैयारी
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment