शिक्षा निदेशालय ने कंप्यूटर टीचरों की हाजिरी मांगी



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

शिक्षा निदेशालय ने कंप्यूटर टीचरों की हाजिरी मांगी

चंडीगढ़. माध्यमिकस्कूल निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिला शिक्षा अधिकारियों ने कंप्यूटर अध्यापकों की सितम्बर 2014 की उपस्थिति मुख्यालय में नहीं भेजी है, वे 10 दिन में यह भिजवा दें।
निर्देश नहीं माने जाने पर कार्रवाई की बात कही गई है। शिक्षा निदेशालय द्वारा कम्प्यूटर अध्यापकों के वेतन और सेवा मुद्दों के संबंध में जारी आदेशानुसार किसी भी सूरत में कम्प्यूटर अध्यापकों को सीधे विभाग द्वारा अदायगी नहीं की जाएगी। अध्यापकों के सेवा प्रदाताओं द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति के समय नियोक्ता का ईएसआई अंशदान जमा करवाने के मामले में विभाग द्वारा जांच की गई थी और प्रदाताओं को 25 मार्च, 3 जुलाई और 4 अगस्त 2014 को नोटिस जारी किया गया था।


दोषी कंपनियों की अनुबंध अवधि समाप्त करने को कहा था। सितम्बर से लेकर सेवा प्रदाताओं के जिला समन्वयकों द्वारा स्कूलों से उपस्थितियां एकत्रित की जाएंगी।
और उसके अनुसार कम्प्यूटर अध्यापकों के वेतन बिल जारी किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.