बीएड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की सारिणी



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana




बीएड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की सारिणी जारी
रोहतक। एमडीयू की बीएड (पूरक) जनवरी 2015 की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की सारिणी जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 8 से 15 जनवरी तक होगी। प्रेक्टिकल के लिए परीक्षा केंद्र भी तय कर दिए गए हैं। एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधू ने बताया कि रोल नंबर 9179001 से 9179844 तक के अभ्यर्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा वैश्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन में 8 से 15 जनवरी तक होंगे। रोल नंबर 9179951 से 9182350 तक की प्रेक्टिकल परीक्षा सीआर कॉलेज ऑफ एजूकेशन में 8 से 14 जनवरी होंगे। जबकि रोल नंबर 9182351 से 9184150 तक के अभ्यर्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा गौड़ कॉलेज ऑफ एजूकेशन में 8 से 13 जनवरी तक होगी।
डॉ. सिंधू का कहना है कि इस संबंध में जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age