www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
विद्यालय के रिकॉर्ड में रहेगा मूल्यांकन प्रपत्र
Sat, 17 Jan 2015
जागरण संवाददाता, पानीपत : सरकारी स्कूलों में अब मूल्यांकन प्रपत्र को संभाल कर रखना होगा। कक्षा में जो शिक्षक पढ़ाने जाएंगे वो बच्चों का नियमित आंकलन कर इसे भरेंगे। वर्ग अध्यापक इसे विद्यालय के रिकार्ड के तौर पर संभाल कर रखेंगे। जो अध्यापक इस प्रपत्र को मेंटेन नहीं करेगा उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय से पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का मूल्यांकन प्रपत्र तैयार करवाया गया गया। पहली से दूसरी, तीसरी से पांचवीं व छठी से आठवीं तक के एक ही प्रपत्र हैं। शैक्षणिक सत्र के शुरुआत से लेकर समाप्ति तक प्रत्येक माह इसे भरना होगा। शिक्षक इस प्रपत्र में बच्चों के शैक्षिक पक्ष से लेकर पाठय सहगामी पक्ष का कौशल विवरण भरेंगे। समझ व रुचि के आधार पर विवरणात्मक टिप्पणी करेंगे। प्रपत्र में नियमितता, स्वच्छता, पहल करना, सहयोगी व आत्मविश्वास जैसे व्यक्तिगत व सामाजिक गुण के कॉलम भी बनाए गए हैं।
फोटो लगाना अनिवार्य
स्कूल में शिक्षा हासिल करने वाले सभी बच्चों का प्रपत्र सही तरीके से भरे जाने की हिदायत दी गई है। प्रपत्र के मुख्य पृष्ठ पर निर्धारित जगह पर बच्चे का फोटो लगेगा। बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, यूआइडी व विद्यालय का नाम भी लिखेंगे। एक विद्यार्थी के लिए प्रपत्रों के एक ही सेट का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है।
एक सत्र में दो बार मूल्यांकन
एक शैक्षणिक सत्र के दो बार मूल्यांकन होंगे। अध्यापक इसके लिए प्रपत्र में दर्ज मासिक पर्यवेक्षणों के आधार पर प्रत्येक आंकलन के लिए वर्णनात्मक टिप्पणियों का उल्लेख करेंगे। विद्यार्थियों के सतत व व्यापक मूल्यांकन का रिकॉर्ड रखने सहित रिपोर्ट कार्ड भरने में यह अध्यापकों की सहायता करेगा।
निदेशालय से भेजा प्रपत्र
विद्यालय शिक्षा निदेशालय से शुक्रवार को प्रपत्र सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया गया। पानीपत में लघु सचिवालय में प्रपत्र उतारा गया। इसके बाद इसे बारी बारी से सभी ब्लॉकों में भेज दिया गया
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment