फोन में बैलेंस नहीं, तो इस तरह फ्री में भी कर सकते हैं कॉल



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

कई बार ऎसा होता है कि मोबाइल फोन में बैलेंस खत्म हो जाता है और आपको इमजरेंसी कॉल करनी होती है। इस समय यदि कोई मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा भी आस-पास न हो तो आप और ज्यादा परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको बता रहें मोबाइल में बैलेंस जीरो होने पर भी कॉल और एसएमएस करने का सबसे आसान तरीका। आगे की स्लाइड में किस कंपनी के नेटवर्क से कैसे करें फ्री में कॉल

1. एयरटेल- यदि आपके फोन में एयरटेल की सिम है तो यह कंपनी आपको जीरो बैलेंस में कॉल करने की सुविधा देती है। इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन में *141हैश डॉयल करें। नंबर डॉयल करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर 5 इमरजेंसी ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से कॉल मी बैक ऑप्शन को करें। बस हो गया काम। ऎसा करते ही कंपनी की तरफ से आपको 3 मैसेज इमरजेंसी के समय हर महीने फ्री में करने की सुविधा मिल जाएगी। आगे की स्लाइड में जानिए कौनसी कंपनी कॉल की सुविधा भी देती है




2. आइडिया- अगर आपके पास आइडिया की सिम है तो आप जीरो बैलेंस होने पर न कि मैसेज कर सकते हैं बल्कि वॉयस कॉल भी कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी की ओर से 4 रूपए की लोन दिया जाता है। यह लोन जैसे ही आप अगली बार अपना फोन रिचार्ज करवाएं अपने आप कट जाएगा। यह सुविधा लेने के आप अपने आइडिया नंबर से *150*04हैश डायल करें। यह करते ही आपको मिलेगा 4 रूपए का लोन। बस फिर क्या है कीजिए कॉल या एसएमएस। आगे की स्लाइड में जानिए एक और कंपनी देती ऎसी ही सुविधा

3. रिलायंस मेरा नेटवर्क- रिलायंस यूजर्स भी जीरो बैलेंस में कॉल या एसएमएस की सुविधा का लाभ उभ सकते हैं। हालांकि फिलहाल यह सुविधा केवल रिलायंस मेरा नेटवर्क सर्विस में ही है। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के आपको एसीटी सीसी लिखकर 53739 पर एसएमएस करना होगा। इतना करते ही आपको यह सुविधा मिल जाएगी। आगे की स्लाइड में जानिए वोडाफोन में कैसे पाएं ये सुविधा

4. वोडाफोन- यदि आप वोडाफोन सिम यूज करते हैं तो कंपनी बैलेंस खत्म होने पर आपको अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से जिसके पास वोडाफोन का नंबर हो उससे बैलेंस उधार देने की सुविधा देती है। यह सुविधा लेने के लिए आप आने मोबाइल फोन में *131* एमआरपी* अपने दोस्त का नंबर हैश डायल करें। जैसे ही दोस्त की ओर से कंफर्मेशन मिलेगा आपको कॉल या मैसेज करने के लिए बैलेंस मिल जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.