देश की शिक्षा प्रणाली पर भी सवालिया निशान पहला चरण पार नहीं कर सका बच्चों का टैलेंट



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

पहला चरण पार नहीं कर सका बच्चों का टैलेंट
उमेश भार्गव
करनाल। देशभर के स्कूलों में ‘टैलेंट’ तलाशने के लिए भारत सरकार ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम आयोजित किया था। इसके पहले चरण की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। पहले चरण में एक हजार बच्चे भी पास नहीं हो पाए हैं। इससे देश की शिक्षा प्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। दो चरणों की इस परीक्षा में पास होने वाले एक हजार होनहार विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं और 12वीं तक 1250 रुपये प्रतिमाह और 12वीं के बाद से मास्टर डिग्री तक दो हजार रुपये स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाते हैं। पहले चरण की परीक्षा में पास होने के बाद यदि विद्यार्थी दूसरे चरण में भी अपीयर होता है, तो उसे स्कॉलरशिप जारी की जाती है।
महज 844 विद्यार्थी पहुंचे दूसरे दौर में
एक और दो नवंबर 2014 को देशभर में हुई पहले चरण की परीक्षा में केवल 844 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें जनरल कैटागिरी के 773, एससी कैटागिरी के 48, एसटी कैटागिरी के 21 और शारीरिक अक्षम दो हैं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट विभाग की वेबसाइट एनसीईआरटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर दिख सकते हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा में करनाल के 616 विद्यार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया था। इसके अलावा अंबाला से 579 और यमुनानगर से 668 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। देशभर से हजारों विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी, लेकिन इसमें से 10 प्रतिशत बच्चे भी दूसरे चरण में नहीं पहुंच सके हैं। बताया जाता है कि अब दूसरा चरण पास करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलेगी। यदि बड़ी संख्या में इस परीक्षा में विद्यार्थी पास होते, तो फिर मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती।
दूसरे चरण की परीक्षा 10 मई को
पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों की दूसरे चरण की परीक्षा 10 मई 2015 को होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रहने तक हर माह स्कालरशिप दी जाएगी।
5 प्रतिशत सीटें हैं आरक्षित
इस परीक्षा में 15 प्रतिशत सीटें एससी, 7.5 एसटी और 3 प्रतिशत सीटें शरीरिक अक्षम लोगों के लिए आरक्षित हैं।
एनटीएसई का परिणाम आया बेहद खराब, एक हजार भी नहीं हुए पास
अब दूसरा चरण पास करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.