मिसकॉल पर न करें कॉल, मोबाइल का बैलेंस हो जाएगा गायब
यदि आपको + 371 और + 375 कंट्री कोड से मिसकॉल मिलता है, तो इस पर कॉल बैक न करें। चंद सैकंड में आपके मोबाइल से 50 से 200 रूपए कट सकते हैं। दरअसल, जयपुराइट्स को बेलारूस के कंट्री कोड + 375 और लातविया के कंट्री कोड + 371 से मिसकॉल मिल रहे हैं। इन नंबर्स पर कॉल करने से रिकॉर्डेड जैसी आवाज सुनाई देती है। यह आवाज ही आपको चूना लगा सकती है। आप इसे जितना ज्यादा सुनने की कोशिश करेंगे, उससे कहीं ज्यादा तेजी से आपका बैलेंस खत्म होता रहेगा। यह एक तरह का इंटरनेशनल फ्रॉड है, जिससे कई देश के मोबाइल यूजर्स परेशान हैं। गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी देश के अन्य शहरों में यूजर्स को ऎसे इ ंटरनेशनल कोड के नंबर्स से मिसकॉल मिले थे। तब एक मोबाइल ऑपरेटर ने यूजर्स को इन नंबर्स पर कॉल बैक न करने की सलाह दी थी।
कहा जा रहा है कि ये नंबर्स इंटरनेशनल गैंग के हैं, जिसके जरिए वे प्रीमियम नंबर्स खरीदकर धोखाधड़ी करते हैं। इन नंबर्स पर कॉल करने से उनके अकाउंट में कुछ बैलेंस चला जाता है। हालांकि देश में यह एक नए तरीके की धोखाधड़ी है, जिसे कुछ साल बाद फिर से शुरू कर दिया गया है। ऎसे मिसकॉल पर कॉल बैक करने का चार्ज अलग-अलग ऑपरेटर का अलग-अलग हो सकता है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment