CBSE Datesheet 10th


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सीबीएसई की 9वीं-10वीं की डेटशीट जारी, अर्चना को सह सचिव बनाया
पानीपत| डीपीएसपानीपत में आयोजित सहोदय सभा में
सीबीएसई स्कूलों का सालाना कैलेंडर जारी किया गया। इसके
साथ ही इंग्लिश-हिंदी के अलावा थर्ड लैंग्वेज सिखाने पर
सहमति बनी। सर्वसम्मति से 9वीं 10वीं के पेपरों की डेटशीट
भी जारी की।
सुशांत सिटी अंसल टाउनशिप स्थित डीपीएस पानीपत में मंगलवार
को सहोदय सभा हुई। इसकी अध्यक्षता सहोदय पानीपत के चेयरमैन
धर्मदेव विद्यार्थी ने की। उन्होंने
कहा कि सभी विद्यार्थियों को हिंदी अंग्रेजी के साथ-साथ
जर्मन, जापानी, फ्रैंच चाइनीज समेत अन्य भाषाओं का भी ज्ञान
होना जरूरी है। इसके लिए समय-समय पर स्कूलों में संबंधित भाषाओं
से संबंधित विशेषज्ञों को बुलाने की सहमति बनी। डाॅ.
विद्यार्थी ने कहा कि समान डेटशीट नहीं होने से पेपर लीक रहने
का भय रहता है। डीपीएस पानीपत की प्रिंसिपल अर्चना जैन
को सहोदय की सह सचिव नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास प्रोग्रेसिव से रेखा, जीडी गोयंका से
मधु, एसजेएस से ट्विंकल, सेंट मैरी से पंकज, हिमगिरी पब्लिक स्कूल से
बीके राठी मौजूद रहे।
तीन मुद्दे उठाए
{भारतीयके साथ थर्ड लैंग्वेज सिखाने उनके बारे में जोर देने पर
सहमति।
{स्पोर्ट्स सांस्कृतिक कार्यक्रम
{विशेषज्ञों की कार्यशालाएं होंगी।
कॉमन डेटशीट
तारीख 9वीं 10वीं
9मार्च मैथ साइंस
13 मार्च हिंदी/संस्कृत सामाजिक
17 मार्च सामाजिक मैथ
20 मार्च साइंस इंग्लिश
23 मार्च इंग्लिश हिंदी/संस्कृत
25 मार्च सेकिंड लैंग्वेज सेकिंड लैंग्वेज
पानीपत . दिल्लीपब्लिक स्कूल पानीपत सिटी जूनियर में सहोदय
सभा की मीटिंग में उपस्थित प्रिंसिपल।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.