16 को होगा सामूहिक अवकाश: नेहरा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

16 को होगा सामूहिक अवकाश: नेहरा
मांगोंको लेकर शिक्षा बाेर्ड परिसर में धरना दे रहे
कर्मचारियों का धरना सोमवार को 35 वें दिन में प्रवेश कर गया।
सोमवार को कर्मचारी रामकरण, जयपाल, बलदेव, विकास
शर्मा राज सिंह धरने पर बैठे। इसके अलावा कर्मचारियों ने गेट
मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता ओमबीर नेहरा संचालन दुलीचंद यादव
ने किया।
मीटिंग में ओमबीर नेहरा ने कहा कि अगर बोर्ड प्रशासन ने मांगे
नहीं मानी तो 11 फरवरी काे कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ
कर्मचारी महासंघ के साथ मिलकर रैली निकालेंगे 16 फरवरी को एक
दिवसीय सामूहिक अवकाश लिया जाएगा। नेहरा के बाद सर्व
कर्मचारी संघ के भिवानी ब्लॉक के प्रधान महेंद्र सिंह सचिव
बलवान सिंह ने कहा कि अगर बोर्ड प्रशासन ने जल्द से जल्द
मांगों का समाधान नहीं किया तो अन्य विभागों के
कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हो जाएंगे। ऋषिराम शर्मा ने
कहा कि बोर्ड प्रशासन कर्मचारियों की जायज
मांगों को मानने की बजाए उत्पीड़न कर रहा है। बोर्ड के चार
अधिकारी किसी फर्म के खर्चे पर एचटेट ऑनलाइन लेने के नाम पर सैर
सपाटे करके आए जबकि सरकार अभी तक मौन बैठी है।
भिवानी | नेहरूपार्क में सोमवार को ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक
हुई। इसमें मांग की गई कि कर्मचारियों की मांगों पर सरकार बोर्ड
प्रशासन गंभीरतापूर्वक विचार करें तथा कर्मचारियों की न्याय
संगत मांगों का शांति पूर्ण तरीके से समाधान करें। इस मीटिंग
की अध्यक्षता सीटू के धर्मबीर सिंह कुंगड़ ने की। इसमें रिटायर्ड
कर्मचारी संघ के नेता दीवान सिंह जाखड़, सीआईटीयू के
नेता करतार ग्रेवाल, बैंक इंप्लाइज़ फेडरेशन के नवीन कुमार, पोस्टल
इंप्लाइज़ के नेता वीरसिंह सर्व कर्मचारी संघ के नेता जयप्रकाश
परमार आदि थे। इस दौरान यह भी निर्णय
लिया गया कि सभी ट्रेड यूनियनों की 13 फरवरी को शाम पांच
बजे नेहरू पार्क में संयुक्त मीटिंग बुलाई है। इसमें सभी इंप्लाइज़
यूनियनों के अलावा बैंक, बीमा, रेलवे, कर्मचारी यूनियनें तथा सीटू,
बीएमएस, इंटक, एटक एआईयूटी, यूसी, सर्व कर्मचारी महासंघ आदि ट्रेड
यूनियनों को आमन्त्रित किया गया है। मीटिंग में केन्द्र राज्य
सरकार की जन विरोधी कदमों, ठेकाप्रथा, निजीकरण,
उदारीकरण, रोजगारों का अस्थायी करण आउट सोर्सिंग के
कार्यों की निंदा की गई।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.