अब मिड-डे मील में भी मिलेगा ब्रांडेड फूड, ,,सर्व कर्मचारी संघ अपनी मांगों लेकर 26 को करेगा जेल भरो आंदोलन,, SC quota posts,, 70% in TET


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब मिड-डे मील में भी मिलेगा ब्रांडेड फूड, नए सत्र से लागू होगी नई गाइडलाइन, ताजे खाने
पर जोर
पानीपत| मिड-डेमील में अब ब्रांडेड खाद्य सामग्री ही उपयोग
करनी होगी। खरीद के बाद इसे प्लास्टिक के अच्छी क्वालिटी के
कंटेनर में रखना होगा। स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाले मिड-डे
मील को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नई
गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि मिड-डे मील में अब
पैकेज्ड दाल, एगमार्क ब्रांड के सामान का ही उपयोग होगा। नए
सत्र से स्कूलों में नई गाइडलाइन लागू होगी। इसके साथ
ही खाना बनाने में डबल फोर्टिफाइड नमक का प्रयोग
किया जाएगा। नई गाइडलाइन पूरी तरह से फूड सेफ्टी हाइजीन
को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
=====================================================
 सर्व कर्मचारी संघ अपनी मांगों लेकर 26 को करेगा जेल भरो सत्याग्रह आंदोलन
अम्बाला सिटी | केंद्रप्रदेश सरकार की मजदूर किसान
कर्मचारी आम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ देश
की सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन कर्मचारी संघों के आह्वान पर 26
फरवरी को डीसी कार्यालय के बाहर जेल भरो सत्याग्रह
किया जाएगा। सर्वकर्मचारी संघ के जिला सचिव इंद्र सिंह
बधाना ने बताया कि शहर के अग्रसेन चौक स्थित महावीर पार्क में
सभी यूनियनों कर्मचारी संघों से संबंधित मजदूर कर्मचारी इकट्ठे
होकर डीसी ऑफिस तक रोष मार्च निकलाकर
अपनी गिरफ्तारी देंगे। इंटक, बीएमएस, एटक, एचएमएस, एआईयूटीयूसी,
सीटू, सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा, हरियाणा कर्मचारी महासंघ,
संयुक्त कर्मचारी मंच, बैंक एम्पलाइज फैडरेशन, नार्थ जोन
बीमा कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में जेल भरो सत्याग्रह केंद्र
हरियाणा सरकार की श्रम कानूनों में पूंजीपति संशोधन पर रोक
लगाने, श्रम कानूनों की कड़ाई से पालना करने, उल्लघंन करने वालों के
खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, न्यूनतम वेतन 15 हजार करने,
सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियम से नियमित
भर्ती करने, 45 दिन में यूनियन के रजिस्ट्रेशन की गारंटी करने सहित
अन्य मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जाएगा।
======================================================
====================================================

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.