शिक्षा विभाग ने 27 हजार फर्जी छात्रों के नाम काटे



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
 27000 fake students name struckoff in Haryana
शिक्षा विभाग ने 27 हजार फर्जी छात्रों के नाम काटे

जासं, मेवात : शिक्षा विभाग ने जिले के स्कूलों मेंपाए गए 27 हजार फर्जी छात्रों के नामों को कटवा दिया है। मिड-डे-मील, वजीफा, स्टेशनरी व वर्दी की राशि हड़प कर सरकार को हर महीने लाखों रुपये की चपत लगाई जा रही थी। 1 मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखियाओं पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। स्कूलों की सूची बनाकर विभाग इस बात का अनुमान लगा रहा है कि कहां कितना फर्जीवाड़ा हुआ। इस कार्रवाई से संबंधित स्कूल मुखियाओं के होश उड़े हुए हैं। बता दें कि मेवात के स्कूल फर्जीवाड़े को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं। ाहां समय-समय पर कोई न कोई घोटाला होता रहता है, अब यहां स्कूलों में फर्जी छात्रों के दाखिले पाए गए हैं। डीईईओ ने कार्यभार संभालते ही इस पर काम शुरू कर दिया था। उन्होंने इस मामले की जांच कुछ स्कूल मुखियाओं को ही दी है। ये छात्र ऐसे हैं जिनका दाखिला प्राइवेट व सरकारी स्कूल दोनों में है तो कुछ लंबे समय से छुट्टी पर हैं और इन छात्रों के बारे में यह भी पता नहीं है कि वो हैं या नहीं। 1यहां हुई धांधली 1मिड-डे-मील में पांचवीं कक्षा तक 3 रुपये 59 पैसे, पांचवीं से आठवीं तक 5 रुपये 38 पैसे प्रतिदिन प्रति छात्र के लिए मिलता है। स्टेशनरी व वर्दी के लिए सालाना 400 रुपये तथा स्टेशनरी के लिए पांचवीं तक 120 रुपये तथा आठवीं तक 150 रुपये प्रतिछात्र दिया जाता है। इसमें ही गोलमाल किया गया है।1करोड़ों का हो सकता है मामला1जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वजीरचंद ने बताया कि कहां कितना गोलमाल किया है, इसका आकलन किया जा रहा है। यह फर्जीवाड़ा करोड़ों में भी हो सकता है, क्योंकि काफी स्कूलों में छात्र लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे तो काफी ऐसे दाखिले पाए गए हैं, जिनका नाम सरकारी व प्राइवेट स्कूल दोनों जगह है और वो सरकारी स्कूल आते ही नहीं, जबकि उनके नाम का मिड-डे मील पकाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.