9870 नवचयनित पात्र अध्यापकों का 23 फरवरी से हल्ला बोल, 29 मार्च को न्याय पंचायत


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

प्रदेश के नव चयनित 9870 जेबीटी पात्र अध्यापकों ने अब तक ज्वाइनिंग मिलने से नाराज होकर अब सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का मन बना लिया है।
इसी कड़ी में आज रोहतक में इन पात्र अध्यापकों ने पात्र
अध्यापक संघ के बैनर तले प्रदेश स्तरीय बैठक कर आगे
की रणनीति तैयार की।
बैठक की अध्यक्षता पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने की।
राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि ये पात्र अध्यापक 23 फरवरी से 22 मार्च तक प्रदेश के चारों मंडलों के स्तर पर आंदोलन करेंगे और
सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
इस दौरान ये
मंडलायुक्तों को ज्वाइनिंग बारे ज्ञापन सौंपेगे। इसी कड़ी में 29 मार्च को करनाल में न्याय पंचायत कर प्रदेश स्तरीय
रैली की जाएगी।
वहीं राजेंद्र शर्मा ने बताया कि करनाल में होने वाली रैली में प्रदेश की सभी खाप पंचायतों और
सामजिक संगठनों का भी समर्थन लेंगे। ये पात्र अध्यापक मांग कर रहे हैं कि 1 अप्रैल 2015 तक इनको ज्वाइनिंग दी जाए। बता दें कि इन नवचयनित पात्र अध्यापकों ने
शपथ पत्र भी दिया हुआ है कि जब तक वेरिफिकेशन
नहीं होती तब तक वे बिना वेतन के पढ़ाने को तैयार हैं,
सरकार उन्हे नौकरी दे।
उधर इन पात्र अध्यापकों को इस बात की भा नाराजगी है कि सरकार के देर करने की वजह से कुछ अध्यापक ओवर ऐज हो रहे हैं। वहीं किसी की एचटेट की समय सीमा खत्म हो रही है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age