सेना भर्ती में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

सेना भर्ती में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सेनामें भर्ती होने के लिए अब युवाओं को पहले रजिस्ट्रेशन
कराना होगा। इसके बाद ही भर्ती स्थल पर एंट्री की जा सकेगी।
रजिस्ट्रेशन में असमर्थ रहने वाले युवाओं के लिए भी सेना खास पहल
करने जा रही है। ऐसे युवा वेबसाइट पर जाकर अपना फोन नंबर
या फिर ईमेल आईडी डाल सकते हैं, जिस पर भर्ती के लिए
सेना की ओर से खुद बुलाया जाएगा।
हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के डिप्टी डायरेक्टर जनरल
ब्रिगेडियर तुषार मिश्रा मंगलवार को न्यू पुलिस लाइन में चल
रही सेना भर्ती में पहुंचे। भास्कर से बातचीत में
बताया कि दशकों पहले सेना में भर्ती के लिए जितना उत्साह
था आज उससे कहीं ज्यादा है। देश सेवा के लिए युवाओं के बढ़ते
उत्साह को देखते हुए आर्मी हेड क्वार्टर शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया में
बदलाव करने जा रहा है। इसमें सबसे अहम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम
है।
इस सिस्टम के तहत युवाओं को भर्ती में आने से पहले सेना की वेबसाइट
पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आधिकारिक वेबसाइट
को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद
सेना की तरफ से या तो कॉल लेटर भेजे जाएंगे या फिर युवक
को भर्ती स्थल में एंट्री के दौरान रजिस्ट्रेशन फार्म की स्लिप
साथ रखनी होगी। ग्रामीण परिवेश या फिर ऐसे युवक
जो किसी कारण रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते वह सिर्फ
अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।
इसके बाद सेना की तरफ से मोबाइल पर कॉल जाएगी और युवक
को भर्ती की बुलाया जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर ने
बताया कि इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है।
उम्मीद है कि आगामी वर्ष में होने वाली भर्ती में इस नियम
को लागू कर दिया जाए। सेना अधिकारी का मानना है कि इस
सिस्टम से भर्ती के समय दलालों पर अंकुश लगेगा।
सेना के जवानों में उत्साह भरने के लिए भी आर्मी हेड क्वार्टर ने पहल
की है। इसके तहत एक फिल्म भी तैयार की गई है। फिल्म में
दर्शाया गया है कि देश की जवानों की कैसे जरूरत है और जवान
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कैसे तालमेल बैठाता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age