www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
आईसीएआई के आईपीसी के नतीजे हुए घोषित
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नवंबर 2014 में हुई इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंसी (आईपीसी) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 79.71 फीसदी अंक हासिल कर कोलकाता के आदर्श चमरिया ने ऑल इंडिया टॉप किया। वहीं, चेन्नई के शुभम. एक कोठारी 78.57 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि पानीपत के वैभव गर्ग ने 78.14 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
(आईसीएआई) के आईपीसी के नतीजों में बोथ ग्रुप स्तर की परीक्षा में कुल 47,795 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 2,963 पास छात्रों ने सफलता हासिल की। इनका पास प्रतिशत 6.20 फीसदी रहा है। वहीं ग्रुप वन में 1, 23,488 परीक्षार्थियों में से 17,603 ने परीक्षा पास की। इनका पास प्रतिशत 14.25 फीसदी है, जबकि ग्रुप -2 स्तर के लिए 1,04,435 ने परीक्षा दी जिसमें 15,982 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। इनका प्रतिशत 15.30 फीसदी रहा। रिजल्ट की घोषणा करते हुए आईसीएआई के अध्यक्ष सीए के रघु ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट आज के मजबूत कॉरपोरेट गतिशीलता को संभालने के लिए विशेषज्ञता और ज्ञान रखने वाले बहुआयामी पेशेवर हैं। टॉपर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह सफलता उन्हें करियर की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।
पानीपत के वैभव गर्ग ने 78.14 फीसदी अंकों के साथ पाया तीसरा स्थान
कोलकाता के आदर्श चमरिया 79.71 अंकों के साथ रहे ऑल इंडिया टॉपर
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment