www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नेशनल अचीवमेंट सर्वे से तय होगा शिक्षक- विद्यार्थी का स्तर
मानवसंसाधान मंत्रालय को आर्डिनेट एनसीआरटी के तत्वावधान में
27 फरवरी को पूरे भारत में एन-एएस (नेशनल अचीवमेंट सर्वे)
परीक्षा होने जा रही है। इसी के माध्यम से यह भी तय
हो जाएगा कि भारत में किस विषय में
विद्यार्थियों की कितनी पकड़ है और अध्यापकों के पढ़ाने
का तरीका कितना बेहतर है। क्योंकि परीक्षा के तहत प्रत्येक
राज्य के 358 स्कूलों को चुना गया है और सभी स्कूलों के
10वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से पूछा जाएगा कि उनके
स्कूल में पढ़ाई का स्तर कैसा है और अध्यापक अपने विषय में कितने
निपुण हैं।
सूत्रों के मुताबिक अगली शिक्षा नीति इसी सर्वे के आधार पर तय
की जाएगी। इसके लिए पांच विषयों को चुना गया है। इसमें
इंग्लिश, मैथ, साइंस, एसएस एम आईएल (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज)
को शामिल किया गया है। एम आईएल में राज्य के हिसाब से
भाषा तय होगी जैसे हरियाणा की हिंदी तो तमिल
की तमिलनाडु़।
स्कूलमुखियाओं का प्रशिक्षण 22 को
एनसीईआरटीनई दिल्ली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के
माध्यम से चुने गए 358 विद्यालयों के मुखियाओं का ओरिएंटेशन
कार्यक्रम 22 फरवरी को पंडित नेकीराम सभागार में होगा। बोर्ड
के सहायक निदेशक (शैक्षिक) डॉ. अनिल गौड़ ने
बताया गया कि इस कार्यक्रम को अब दो समूहों में बांट
दिया गया है। प्रथम समूह का प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से
11 बजे तक करवाया जाएगा जिसमें भिवानी, रोहतक, सोनीपत,
जींद, कैथल, झज्जर, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़,
गुड़गांव जिले के विद्यालयों के मुखिया प्रतिभागिता करेंगे। इसके
पश्चात दूसरे समूह को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक
करवाया जाएगा जिसमें शेष सभी जिलों के विद्यालयों के
मुखिया प्रतिभागिता करेंगे।
डेढ़ घंटे की होगी परीक्षा
सर्वेके तहत चुने गए विद्यार्थियों का 27 फरवरी को टेस्ट होगा।
इसके लिए प्रश्नपत्र तैयार किया गया है। इसके लिए
विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा और विषय के
अनुसार ही प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद शुरू
होगा अध्यापकों का टेस्ट। अध्यापकों से विषय के बारे में
विद्यार्थियों को कितनी नॉलेज है विषय की इस बारे में
पूछा जाएगा। इसके बाद नंबर आएगा स्कूल मुखिया का। मुखिया से
स्कूल के वातावरण, विद्यार्थियों अध्यापकों के पढ़ाने का स्तर
कितना है इस बारे में पूछा जाएगा। इसके लिए टीमों को गठन
किया गया है जो स्कूलों में जाकर
देखेंगी कि परीक्षा सही हो रही है या नहीं।
सभी तैयारियां पूरीं: बोर्ड सचिव
इसबारे में बोर्ड सचिव पंकज ने बताया कि परीक्षा को लेकर
सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 27 फरवरी से पहले 22
फरवरी को स्कूल के मुखियाओं को बुलाया गया है और उन्हें ट्रेर्निंग
दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment