एचटेट देने वाले छात्रों को इस बार परीक्षा केंद्र चुनने की छूट मिलेगी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
एचटेट अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में छूट
अमर उजाला ब्यरो
गुड़गांव। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) देने वाले छात्रों को इस बार परीक्षा केंद्र चुनने की छूट मिलेगी। छात्र अपनी मर्जी से परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे। यह छूट केवल ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को मिलेगी। इस बाबत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
दरअसल, पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है। ऑनलाइन में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए परीक्षा केंद्र कहां बनाया जाए। इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। परीक्षा केंद्र सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से संबद्ध निजी स्कूलों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनाने पर विचार चल रहा है।
ईमेल पर भेजा जाएगा प्रश्नों का सेटः
ऑनलाइन परीक्षा केंद्र चुनने वाले छात्रों को बोर्ड ने प्रशभनों का सेट ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी। जब बोर्ड प्रशभनों की आंसर-की जारी करेगा, तब उसे मेल पर छात्रों को भेजा जाएगा। छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए क्विक रिस्पांस सिस्टम लागू किया गया है।
अगर ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कंप्यूटर ऑफ हो जाता है या बिजली चली जाती है तो दोबारा कंप्यूटर ऑन होने की सूरत में परीक्षा वहीं से शुरू होगी। छात्र कहीं दूसरे कंप्यूटर पर शिफ्ट करना चाहता है तो सिस्टम बंद करने के बाद दूसरे कंप्यूटर में रोल नंबर और सेंटर कोड डालने के बाद वहीं से परीक्षा शुरू होगी, जहां छोड़ा था।
ऑफलाइन भी रहेगा इंतजामः
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षा को ऑफलाइन यानी पेपर पेन आधारित परीक्षा भी जारी रखेगा। बोर्ड का कहना है कि अचानक ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करना संभव नहीं है। हरियाणा के कई जिले में बुनियादी ढांचा इतना मजबूत नहीं है। यह परीक्षा अभी निजी स्कूलों के भरोसे चल रहा है। ऑफलाइन परीक्षा में छात्रों को पुराने तरीके यानी ओएमआर शीट पर ही उत्तर देने होंगे।
बोर्ड ने इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से परीक्षा आयोजित करेगा। कंप्यूटर फ्रेंडली छात्रों के लिए यह फायदेमंद रहेगा।
मोहिंद्रपाल, संयुक्त सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.