सरकारी बस में कथित छेड़छाड़ के बाद लड़कों की पिटाई के चर्चित मामले की पॉलीग्राफी रिपोर्ट लड़कों पक्ष में आई


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
रोहतक केस: लीक हुई पॉलीग्राफी रिपोर्ट, सामने आया सच…
February 18, 2015 2:22 pm
रोहतक (18 फरवरी): पिछले साल हरियाणा के रोहतक में सरकारी बस में कथित छेड़छाड़ के बाद लड़कों की पिटाई के चर्चित मामले की पॉलीग्राफी रिपोर्ट लड़कों पक्ष में आई है जबकि लड़कियों के पक्ष पर शंका जताई गई है।
हालांकि रिपोर्ट अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, इसके कुछ अंश लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान लड़कों के जवाब जहां पॉजीटिव रहे वहीं इनकी पिटाई करने वाली रोहतक की बहनों के जवाब गोलमोल मिले।
अब लीक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पक्ष दावा कर रहा है कि उन्हें पहले से पता था कि लड़के निर्दोष हैं जबकि लड़कियों के परिवार का कहना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट अदालत में कोई महत्व नहीं रखती और न ही इसका केस पर कोई असर पड़ेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट केवल एक सप्ताह पहले ही मिली है। इसमें लड़कों का पक्ष मजबूत है तो वहीं लड़कियों के जवाबों को संदेहास्पद बताया गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.