www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अध्यापक संघ ने सीएम विंडो में दर्ज कराई शिकायत
वर्ष2000 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों की सेवा सुरक्षा और
सेवा लाभ जारी करवाने को लेकर सोमवार
को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सीएम विंडो पर
शिकायत दर्ज करवाई। जिला प्रेस प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने
बताया की वर्ष 2000 में लगे जेबीटी अध्यापकों के साथ अन्याय
किया जा रहा है। विभाग में लगभग 15 वर्ष की सेवा के पश्चात
भी इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इन्हें
तो प्रमोशन दी जा रही है कन्फर्म किया जा रहा है।
अध्यापक संघ माग करता है कि इन अध्यापकों की जल्द प्रमोशन
की जाए सभी प्रकार के सेवा लाभ जारी किए जाएं एक
सर्वहितकारी पॉलिसी जिससे कार्यरत किसी भी अध्यापक
की सेवाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। न्यायालय में विभाग जल्द
पेश कर इन अध्यापकों पर लटकी असुरक्षा की तलवार को हटवाने
का काम करे। इस अवसर पर रोहताश आसन, ईश्वर सैनी, प्रदीप,
राजेश, नरेंद्र मौजूद थे।
जेबीटी को सेवा सुरक्षा का लाभ दिलाने की मांग
सेवा लाभ जारी करवाने को लेकर सोमवार
को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सीएम विंडो पर
शिकायत दर्ज करवाई। जिला प्रेस प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने
बताया की वर्ष 2000 में लगे जेबीटी अध्यापकों के साथ अन्याय
किया जा रहा है। विभाग में लगभग 15 वर्ष की सेवा के पश्चात
भी इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इन्हें
तो प्रमोशन दी जा रही है कन्फर्म किया जा रहा है।
अध्यापक संघ माग करता है कि इन अध्यापकों की जल्द प्रमोशन
की जाए सभी प्रकार के सेवा लाभ जारी किए जाएं एक
सर्वहितकारी पॉलिसी जिससे कार्यरत किसी भी अध्यापक
की सेवाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। न्यायालय में विभाग जल्द
पेश कर इन अध्यापकों पर लटकी असुरक्षा की तलवार को हटवाने
का काम करे। इस अवसर पर रोहताश आसन, ईश्वर सैनी, प्रदीप,
राजेश, नरेंद्र मौजूद थे।
जेबीटी को सेवा सुरक्षा का लाभ दिलाने की मांग
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment