ऑनलाइन भी होगी एचटेट परीक्षा



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

ऑनलाइन भी होगी एचटेट परीक्षा

nएनबीटी न्यूज, जींद : हरियाणा पात्रता परीक्षा (एचटेट) देने वालों को लिए अच्छी खबर है। कैंडिडेट्स अब पात्रता परीक्षा ऑनलाइन भी दे सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पात्रता परीक्षा की तैयारियों में जुटा है। हालांकि, बोर्ड की ओर से एचटेट को लेकर अभी तारीख फाइनल नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि परीक्षा अप्रैल या मई में आयोजित की जाएगी।


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था के लिए काम चल रहा है। पिछली बार 2013 में आयोजित पात्रता परीक्षा में चार लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी, लेकिन केवल पांच फीसदी परीक्षा परिणाम रहने से लाखों युवा एक साल से पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। 2014 में पात्रता परीक्षा नहीं होने से कई युवाओं की पांच साल पहले उत्तीर्ण पात्रता परीक्षा की अवधि समाप्त होने को है। इसलिए इस बार परीक्षाओं के आयोजन को लेकर काफी उम्मीदें लगाई हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव महिंद्रपाल का कहना है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.