खजाना और वेतन के लाले


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
खजाना और वेतन के लाले
प्रदेशकी भाजपा सरकार ने हालांकि सत्ता संभालते
ही खजाना खाली होने का राग अलापना शुरू
कर दिया था। लेकिन कर्मियों को यह उम्मीद कतई
नहीं थी कि उनके वेतन के
भी लाले पड़ सकते हैं। पब्लिसिटी सहित
कई महकमों में लगे कांट्रेक्ट कर्मियों को वेतन मिले 3 माह हो गए।
सूचना आयुक्तों तक के लिए बजट
की कमी परेशानी बन
रही है। यह अलग बात है कि इन
कमिश्नरों को पिछली सरकार लगाकर गई थी,
बजट की कमी की एक वजह
यह भी हो सकती है।
ऐसा सुझाव, तौबा-तौबा
कांग्रेसकी मंथन मीटिंग में
पिछली बार रोहतक जिले की एक कलाबाज
एमएलए ने नेताओं को ऐसा सुझाव दे दिया कि वे सुनकर स्तब्ध रह
गए। दरअसल इस एमएलए से
पूछा तो गया था कि पार्टी को फिर से कैसे रिवाइव
किया जाए। उन्होंने सुझाव दे दिया कि राहुल गांधी को काम
करने का तरीका हमारे युवा सांसद से
सीखना चाहिए। इतना सुनते ही सुझाव लेने
वालों के तो जैसे हाथ-पांव फूल गए और एमएलए
को कहा कि आपको मालूम है आप क्या बोल रहे हैं। सुना है अब
इस एमएलए के सुझाव को ज्यों कि त्यों पार्टी हाईकमान
को भेजने की तैयारी है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.