CTET and clerk exam on same date


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सीटेट, क्लर्क की परीक्षा एक ही दिन
22 फरवरी को दोनों परीक्षाएं, दो फार्म भरने वाले आवेदक परेशान, कौन सा पेपर दें
सीबीएसई की सीटेट और एसबीआई की क्लर्क के लिए परीक्षा एक ही दिन गई है। इस कारण आवेदक परेशान हैं कि वह किस परीक्षा में बैठें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय भर्ती एवं पदोन्नति विभाग द्वारा लिपिक काडर में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस प्रक्रिया में अब लिखित परीक्षा के लिए अनुक्रमांक भी अभ्यर्थियों के पास पहुंच रहे हैं। परीक्षा की वह समय सारणी उनके लिए परेशानी बनी है, जिन्होंने केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है। दोनों ही परीक्षाएं 22 फरवरी को होनी हैं। एसबीआई में लिपिक पद के लिए परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे है, केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा सुबह 9:30 से 12 बजे और 2 से 4:30 बजे तक दो सत्रों में होनी है। सेक्टर-13 निवासी अनिल ने बताया कि उसने दोनों पदों के लिए आवेदन किया हुआ है। एक परीक्षा छोड़ने पर अवसर और शुल्क दोनों ही खराब होंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.