MDU reappear exam form submission up to 27feb,,हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देंगे सामूहिक गिरफ्तारी,बोर्ड की वेबसाइट से मिलेगा परीक्षा ड्यूटी का पूरा ब्योरा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
एमडीयू में री-अपीयर परीक्षा के लिए 27 तक भर सकते हैं फॉर्म
रोहतक | एमडीयूके स्नातक विषयों (यूजी) के दूसरे चौथे सेमेस्टर
की री अपीयर परीक्षा के फार्म 27 फरवरी तक ऑनलाइन
जमा किए जा सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने यह
जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक विषयों (यूजी) के दूसरे और
चौथे सेमेस्टर की री अपीयर परीक्षा के फार्म 1000 रुपए विलंब
शुल्क के साथ अभ्यर्थी संबद्ध महाविद्यालय के माध्यम से 27
फरवरी तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
=================================
हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देंगे सामूहिक गिरफ्तारी
हिसार | हरियाणाराज्य चतुर्थ
श्रेणी सरकारी कर्मचारियों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक
की अध्यक्षता करते हुए मोहनलाल अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर
कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने
कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों के बजाय उनके विरोध में
काम कर रही है। रामफल शिकारपुर ने कहा कि सभी चतुर्थ
श्रेणी कर्मचारी 26 फरवरी को सरकार की नीतियों के खिलाफ
सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। इस अवसर पर सुभाष, रामचंद्र, ईश्वर, भादर,
गुलाब, अजमेर, जगवंत, भगतराम, बचपनशाला, मनोज सुमन आदि मौजूद
रहे===========================================
बोर्ड की वेबसाइट से मिलेगा परीक्षा ड्यूटी का पूरा ब्योरा
हरियाणाविद्यालय शिक्षा बोर्ड की 4 मार्च से शुरू
हो रही दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर
बोर्ड ने परीक्षा केंद्र और परीक्षाओं के लिए
शिक्षकों की ड्यूटियां तय कर दी हैं। परीक्षाओं के लिए
विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों प्रवक्ताओं
की परीक्षा ड्यूटी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
बोर्ड के सचिव पंकज ने बयान में बताया कि सभी संबंधित
विद्यालय अपने स्टॉफ की ड्यूटियां ‘स्कूल लॉगइन’ के माध्यम से
डाउनलोड कर लें। जिनकी परीक्षाओं में ड्यूटी लगी है उनको हर
अवस्था में कार्यभार मुक्त करना सुनिश्चित करना होगा। इस बारे
में सभी विद्यालयों के मुखियाओं को एसएमएस द्वारा भी सूचित
कर दिया गया है।
वेबसाइट पर ही स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के रोल नंबर
हरियाणाविद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी सीनियर
सेकेंडरी परीक्षाओं से संबंधित सभी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के
अनुक्रमांक सोमवार से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर
उपलब्ध करवा दिए गए हैं। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को बोर्ड
कार्यालय द्वारा डाक के माध्यम से अनुक्रमांक नहीं भेजे जाएंगे।
परीक्षार्थियों को वेबसाइट से रोल नंबर लेने होंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.