www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
11 बजे शुरू होना था पेपर, 40 मिनट पहले ही खोले बैठे थे अधीक्षक, सस्पेंड
भिवानी। पेपर शुरू होने का समय 11 बजे है। हिसार जिले के बधावड़
गांव में बने परीक्षा केंद्र पर 40 मिनट पहले ही प्रश्नपत्र का बंडल
खोल लिया गया। स्कूल शिक्षा बोर्ड के उड़न दस्ते ने यह
स्थिति देखी तो बोर्ड सचिव को सूचना दी। बोर्ड ने
परीक्षा केंद्र के मुख्य अधीक्षक प्रताप सिंह और केंद्र अधीक्षक सुरेश
कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
चार मार्च को बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक
हो गया था। तब बोर्ड ने पेपर रद्द करके प्रश्न पत्र का बंडल खोलने
को लेकर नई व्यवस्था की थी। जिसके तहत परीक्षा शुरू होने से केवल
20 मिनट पहले ही प्रश्नपत्र के बंडल खोले जाएं। इस प्रोसेस को लागू
करने के लिए बोर्ड के उड़नदस्ते परीक्षा शुरू होने से पहले
ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी करने लगे।
बधावड़ परीक्षा केंद्र पर बोर्ड का उड़नदस्ता सुबह दस बज कर 20
मिनट पर पहुंच गया। उड़नदस्ते के सदस्य यह देखकर हैरान हो गए कि उस
समय प्रश्न पत्र बंडल खोले जा रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना बोर्ड
सचिव पंकज कुमार को दी। पंकज कुमार ने यह शिकायत
शिक्षा विभाग को की। पहले प्रश्नपत्र खुलने से पेपर लीक होने
की संभावना है। 4 मार्च को भी करीब सवा घंटे पहले ही पेपर लीक
हुआ था। तब बोर्ड के व्हाट्सएप नंबर पर प्रश्नपत्र
की फोटोकॉपी आ गई थी।
नकल के 331 मामले पकड़े
बोर्ड के सख्ती और इनोवेशन के बावजूद नकल के केस बढ़ रहे हैं। दूसरे
सेमेस्टर के हिंदी और पहले सेमेस्टर के पंजाबी, संस्कृत और उर्दू के पेपर में
भी नकल के 331 मामले पकड़े गए। एक पर्यवेक्षक को परीक्षा डयूटी से
रिलीव किया गया है।
अब मेल पर देनी होगी पेपर खोलने की जानकारी
हिसार। अब परीक्षा केंद्र प्रभारियों को पेपर खोलने
की जानकारी भी मेल के माध्यम से देनी होगी। बोर्ड ने
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए पत्र
जारी किया है। निर्देश दिए गए हैं कि पहली मीटिंग में होने
वाली परीक्षा के पेपर को 10:40 बजे खोला जाए,
जबकि दूसरी मीटिंग के पेपर को 2:10 बजे बंडल से बाहर
निकाला जाए। पेपर खोलने के तुरंत बाद केंद्र प्रभारियों को मेल के
माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराना होगा।
समय पर मेल नहीं भेजने पर संबंधित केंद्र प्रभारी को स्पष्टीकरण
देना होगा।
सीनियर सेकेंडरी अंग्रेजी विषय का पेपर अब 22 को
भिवानी। लीक होने की वजह से 4 मार्च को रद्द 12वीं ( द्वितीय
सेमेस्टर) का अंग्रेजी विषय का पेपर अब 22 मार्च को होगा।
रविवार को पेपर रखने की वजह से परीक्षा ड्यूटी दे रहे शिक्षकों ने
निराशा जताई है। बोर्ड सचिव पंकज कुमार ने
बताया कि परीक्षा दोपहर ढाई बजे से होगी। यह सूचना बोर्ड
वेबसाइट पर डाल दी गई है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment