www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सात करोड़ के चक्कर में 1400 की रोजी पर संकट
केयू ने नहीं बढ़ाया कांट्रेक्ट - बेरोजगार हो गए 1423 कर्मी
भास्कर न्यूज | कुरुक्षेत्र
कलतककुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में कोई 500 आउटसोर्सिंग अपने वेतन पाने को पैर पटक रहे थे। शनिवार को आउटसोर्सिंग पर लगे सभी 1423 कर्मचारी अचानक बेरोजगारों की कतार में गए। केयू प्रशासन के एक निर्णय से इन सभी की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया।
होली के दिन केयू प्रशासन ने आउटसोर्सिंग कांट्रेक्ट आगे बढ़ाने का नोटिस जारी कर दिया। छह मार्च तक ही उनका कांट्रेक्ट था। शनिवार को जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो उन्हें अटेंडेंस से रोक दिया गया। इसके बाद मानों हलचल मच गई।
यह सब हुआ सात करोड़ रुपए के चक्कर में। अब आउटसोर्सिंग कर्मियों का क्या भविष्य होगा, यह भविष्य के गर्भ में है। उधर, इसका असर केयू पर भी पड़ना तय है। कारण एक साथ इतने कर्मचारी हटने से पूरी यूनिवर्सिटी में कामकाज प्रभावित होगा। परीक्षाएं सिर पर हैं और बजट की तैयारी चल रही है।
केयूपर नए डीसी रेट से बढ़ा बोझ : इससाल कुरुक्षेत्र में नए डीसी रेट लागू हो गए। केयू में आउटसोर्सिंग पर रखे कर्मचारियों को डीसी रेट ही दिया
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment