21 मार्च को विधान सभा स्पीकर कंवरपाल के निवास का घेराव करेंगे अतिथि अध्यापक


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
प्रदेश सरकार द्वारा कोर्ट में अतिथि अध्यापकों को हटाने बारे दिए गए हलफनामे के विरोध में जिले भर के अतिथि अध्यापक 21 मार्च को विधान सभा स्पीकर कंवरपाल के निवास का घेराव करेंगे।
अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान श्याम कुमार ने बताया कि भाजपा ने विधान सभा चुनाव से पहले अतिथि अध्यापकों की स्थायी होने की मांग को जायज ठहराया था।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर अतिथि अध्यापकों को स्थायी करने का वायदा भी किया था मगर सत्ता पर काबिज होने के बाद भाजपा सरकार ने यू टर्न ले लिया है। अब भाजपा अतिथि अध्यापकों को स्थायी करना तो दूर उन्हें हटाने जा रही है। संघ के खंड प्रधान जगवंत सिंह ने कहा कि समस्त अतिथि अध्यापक सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे। इसके लिए उन्हें चाहे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। जिला पदाधिकारी बलदेव शास्त्री ने कहा कि प्रदेश कमेटी के आह्वान पर शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।
उधर, अनेक अध्यापक संगठनों ने भी अतिथि अध्यापकों का अपना पूरा समर्थन देने का एलान कर दिया है। राजकीय अध्यापक संघ संबधित कर्मचारी महासंघ के जिला उपाध्यक्ष एवं खंड प्रधान नरेंद्र जीत सिंह लाडी, मास्टर वर्ग ऐसोसिएशन के खंड प्रधान सुशील सैनी, अध्यापक संघ संबधित सर्व कर्मचारी संघ के खंड प्रधान राम करण, अध्यापक नेता चमन लाल सैनी, देवी चंद सैनी, धर्मपाल सिंह और ठाकुर दास सहित अध्यापकों के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि अतिथि अध्यापकों को हटाया गया तो वे भी आंदोलन करने पर विवश होंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.